ब्राण्ड एम्बेसडर सिरसागंज ने दिलाई विद्यार्थियों को सिंगल यूज़ प्लास्टिक उपयोग न करने की शपथ।

सिरसागंज:- नगर पालिका परिषद, सिरसागंज के तत्वाधान में पालिकाध्यक्ष रंजना गुरुदत्त सिंह एवं स्वच्छ भारत अभियान के ब्राण्ड एम्बेसडर एवं जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन ने जिला विज्ञान क्लब के कार्यालय पर विद्यार्थियों को सिंगल यूज़ प्लास्टिक उपयोग न करने की शपथ दिलाई।

ब्राण्ड एम्बेसडर सिरसागंज ने दिलाई विद्यार्थियों को सिंगल यूज़ प्लास्टिक उपयोग न करने की शपथ।

सिरसागंज:- नगर पालिका परिषद, सिरसागंज के तत्वाधान में पालिकाध्यक्ष रंजना गुरुदत्त सिंह एवं स्वच्छ भारत अभियान के ब्राण्ड एम्बेसडर एवं जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन ने जिला विज्ञान क्लब के कार्यालय पर विद्यार्थियों को  सिंगल यूज़ प्लास्टिक उपयोग न करने की शपथ दिलाई।


अश्वनी कुमार जैन ने विद्यार्थियों को शपथ ग्रहण कराते हुए बताया कि हम सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग नहीं करेंगे और अन्य व्यक्तियों को भी प्लास्टिक का उपयोग न करने के लिए प्रेरित करेंगे।उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि सिंगल यूज़ प्लास्टिक वह प्लास्टिक का सामान होता है, जो फेंकने से पहले या पुनर्चक्रण करने से पहले सिर्फ एक बार ही प्रयोग में लाया जाता है। प्रदूषण को बढ़ाने में सिंगल यूज़ प्लास्टिक का सबसे अधिक योगदान है क्योंकि इनका पुनर्चक्रण नहीं किया जा सकता है। यह प्लास्टिक न तो अपघटित होता है और न ही इसे जलाया जा सकता है। इनके टुकड़े पर्यावरण में जहरीले रसायन छोड़ते हैं,जो कि मनुष्यों एवं जानवरों के लिए अत्यंत हानिकारक होते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को स्वच्छ भारत अभियान में अधिक से अधिक

जनमानस को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया इस अवसर पर कु गोशिया फारूकी, अंशिका सिंह, खुशी शर्मा, वर्षा कुमारी, निशा कुमारी, खुशी, तान्या माथुर, ईशू कुमार, ऋषी कुमार, शिवा, अर्जेश, सागर बाबू, पवन कुमार, अनुज कश्यप, सागर आदि उपस्थित रहे।