भगत सिंह यूनियन की मासिक बैठक का आयोजन

शिकारपुर : नगर के मौहल्ला कोट कला में भगत सिंह यूनियन की मासिक बैठक की गई बैठक की अध्यक्षता विकास चौधरी, तथा संचालन संजीव तोमर ने किया जिसमें संगठन विस्तार तथा संगठन के कार्यो पर चर्चा की गई

भगत सिंह यूनियन की मासिक बैठक का आयोजन

आज का मुद्दा

शिकारपुर : नगर के मौहल्ला कोट कला में भगत सिंह यूनियन की मासिक बैठक की गई बैठक की अध्यक्षता विकास चौधरी, तथा संचालन संजीव तोमर ने किया जिसमें संगठन विस्तार तथा संगठन के कार्यो पर चर्चा की गई

तथा युवाओं की सबसे गम्भीर समस्या टी. डी. ओ. को लेकर विशेष चर्चा भी की गई जिसके बाद संगठन विस्तार करते हुए विधानसभा के पदाधिकारियों की नियुक्ति सर्वसम्मति से की गई

जिसमें तहसील अध्यक्ष विजय ठाकुर, नगर सहसंयोजक किशन राजौरा, नगर उपाध्यक्ष सुमित चौधरी, नगर महासचिव अमित तोमर, को नियुक्त किया गया बैठक में लिए गए

महत्वपूर्ण निर्णय शिकारपुर के समस्त मान्यता प्राप्त स्कूलो में सरकार द्वारा निर्धारित गरीब बच्चो की फ्री शिक्षा के लिए 20 % कोटा के बारे में जांच पडताल खैल मैदान की नपाई करवाना ब्लांक के हर गाव में भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु, चंद्रशेखर आजाद, नेताजी

सुभाष चन्द्र बोस, आदि क्रांतिकारियो की पेंटिग लगवानी शिकापुर के हर स्कूल तथा कोचिंग सेन्टर मेंं भगत सिंह, की फोटो लगवाना बैठक में विशेष रुप तहसील प्रभारी पवन सोरोन,

निवर्तमान तहसील अध्यक्ष रोहित राजौरा, सौरभ बलवान, कगौरव उटरावली, अवनीश असरौली, अंकुर दुबे, शिवम रावत, विधानसभा उपाध्यक्ष अंकुर चौधरी, तथा तहसील उपाध्यक्ष अनुराग राघव, की देखरेख में सम्पूर्ण हुई ।