भाकियू का शोषण संगठन नहीं करेगा बर्दास्त : गजेंद्र सिंह टिकैत
किसी भी किसान साथी को हो या किसी भी मजदूर भाई की समस्या हो भारतीय किसान यूनियन उन सबके साथ कांधे से कांधा मिलाकर खड़ा
भारतीय किसान यूनियन
स्योहारा : किसी भी किसान साथी को हो या किसी भी मजदूर भाई की समस्या हो भारतीय किसान यूनियन उन सबके साथ कांधे से कांधा मिलाकर खड़ा है,ये कहना है भाकियू के ब्लॉक अध्यक्ष व जाने माने किसान नेता चो.गजेंद्र सिंह टिकैत का उन्होंने कहा कि किसान वर्ग का शोषण चाहे
' सरकार करे भाकियू किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नही करेगा उन्होंने आजकल तेजी से बढ़ रहे गुलदार के खोफ व घटनाओं पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि वन विभाग और अधिकारियों की लापरवाही की वजह से हर रोज गुलदार आमजन किसानों और मजदूरों का शिकार कर रहे हैं
वन विभाग गुलदारों को पकड़ने में लापरवाही कर रहा है जिसके लिए भाकियू जल्दी ही हुंकार भरने वाला है, इसके अलावा उन्होंने नूरपुर मार्ग पर स्थित इकड़े के पुल की मरम्मत की तत्काल मांग उठाते हुए कहा कि आए दिन इस पुल की वजह से बड़े हादसे हो रहे हैं और बेकसूर इंसानों की जान जा रही है, जिसकी मरम्मत व सुधार जल्दी करने की मांग भाकियू ने की है,
इसके अलावा उन्होंने आगे कहा कि आने वाले गन्ने के नए सीजन से पहले शुगर मिलो से गन्ने के मुख्य निर्धारण व गन्ना मूल्य बढ़ाने की मांग बड़े स्तर से की जाएगी,साथ ही कहा है
शुगर मिल द्वारा किसान भाइयो का शोषण नही होने दिया जाएगा।