नोएडा में इस साल पौने दो लाख पौधे लगाने का लक्ष्य
नोएडा, 07 अप्रैल नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने गुरुवार को उद्यान विभाग की समीक्षा बैठक ली। इसमें उन्होंने कहा कि प्राधिकरण ने इस साल एक लाख 75 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया है
नोएडा, 07 अप्रैल नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने गुरुवार को उद्यान विभाग की समीक्षा
बैठक ली। इसमें उन्होंने कहा कि प्राधिकरण ने इस साल एक लाख 75 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया है
जिससे नोएडा को और अधिक हरा-भरा किया जा सके। इसके लिए 15 अप्रैल तक टेंडर निकाले जाएं।
उद्यान विभाग द्वारा पार्क, ग्रीन बेल्ट और पौधारोपण के कामों के लिए 117 टेंडर निकाले जाने थे, जिसमें से
अभी तक सिर्फ 54 अनुबंध ही हो सके हैं। उन्होंने अन्य अनुबंध को भी शीघ्र करने के निर्देश दिए। स्वच्छता
सर्वेक्षण 2022 की प्रक्रिया के चलते साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान रखने के लिए। उन्होंने कहा कि ग्रीन बेल्ट
और डस्ट फ्री के लिए नए जगह का चयन कर उनके प्रस्ताव दिए जाएं और नई ग्रीन बेल्ट को स्मार्ट तरीके से
विकसित किया जाए। वहां पर ऐसे पौधे लगाए जाएं, जो प्रदूषण और धूल को नियंत्रित कर सकें।
सीईओ ने कहा कि सेक्टर-54 और 91 के वेटलैंड और सेक्टर-33 के बच्चों के पार्क का काम 20 अप्रैल तक पूरा
किया जाए। वेदवन पार्क का काम 30 जून तक पूरा कर लिया जाए।
सेक्टरों में खेल सुविधा विकसित करने और
कॉमर्शियल इलाकों के सौंदर्यीकरण के टेंडर अभी तक न होने पर भी सीईओ ने नाराजगी जताई और 15 दिन में
इनके प्रस्ताव देने के निर्देश दिए।