महिला हेल्प डेस्क व हवालात का किया गया औचक निरीक्षण।
पुलिस उपायुक्त नोएडा द्वारा थाना सेक्टर 20 आवासीय परिसर, कार्यालय के अभिलेखों, महिला हेल्प डेस्क व हवालात का किया गया औचक निरीक्षण।
*पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर
*आज दिनांक 06/11/2021 को पुलिस उपायुक्त नोएडा श्री राजेश एस द्वारा थाना सेक्टर 20 का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा थाना कार्यालय के आवासीय परिसर, अभिलेखों, महिला हेल्प डेस्क, हवालात व मालखाना का निरीक्षण कर जांच पड़ताल की गई व थाना सेक्टर 20 में उपस्थित पुलिसकर्मियों को उचित दिशा-निर्देश भी दिए गए,
उनके द्वारा पुलिसकर्मियों को सतर्कता से ड्यूटी करने व आपराधिक घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए साथ ही थाने आने वाले पीडितों के साथ अच्छे व्यवहार के साथ उनकी समस्या को सुनकर निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया। उनके द्वारा थाना सेक्टर 20 पर बने हेल्प डेस्क का भी निरीक्षण करते हुए थाना प्रभारी से प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों के बारे में भी जानकारी की गई। उन्होंने थाना प्रभारी को सभी प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का समय से निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।