महिलाओं से दरिंदगी पर पहासू में कांग्रेस ने निकाला मणिपुर बचाओ मशाल जुलूस

बुलंदशहर/ पहासू । मणिपुर में सरेआम महिलाओं को निर्वस्त्र कर की गई दरिंदगी के खिलाफ देशभर में आक्रोश है। जिले के पहासू नगर में सैंकड़ों लोग कांग्रेस के बैनर तले मणिपुर बचाओ कैंडल मार्च में सड़क पर उतरे और इंसाफ की आवाज बुलंद की।

महिलाओं से दरिंदगी पर पहासू में कांग्रेस ने निकाला मणिपुर बचाओ मशाल जुलूस

बुलंदशहर/ पहासू । मणिपुर में सरेआम महिलाओं को निर्वस्त्र कर की गई दरिंदगी के खिलाफ देशभर में आक्रोश है।  जिले के पहासू

नगर में सैंकड़ों लोग कांग्रेस के बैनर तले मणिपुर बचाओ कैंडल मार्च में सड़क पर उतरे और इंसाफ की आवाज बुलंद की। राष्ट्रपति से मणिपुर सरकार को बर्खास्त करने की मांग की ।


कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राकेश भाटी और शिकारपुर से पूर्व विधायक प्रत्याशी, युवा जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान एड के नेतृत्व में शिकारपुर अड्डे से शुरू हुआ

मशाल जुलूस ब्लॉक परिसर के अशोक स्तंभ पर समाप्त हुआ । मशाल जुलूस में सैंकड़ो लोग सड़क पर उतरे और मणिपुर हिंसा व महिलाओं के साथ हुई

दरिंदगी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । लोगों ने मोदी सरकार के खिलाफ नारे लगाए और मणिपुर के मुख्यमंत्री को हिंसा का जिम्मेदार बताया । 


जिलाध्यक्ष राकेश भाटी ने कहा कि भाजपा और केंद्र सरकार की मणिपुर हिंसा पर चुप्पी शर्मनाक है । उन्होंने कहा कि भाजपा हिंसा को बढ़ावा दे रही है।  


शिकारपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी, युवा जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान एड ने कहा कि मणिपुर में महिलाओं से दरिंदगी करने वालों को चौराहे पर फांसी होनी चाहिए । उन्होंने कहा कि मणिपुर में हो रही हिंसा और सैंकड़ो लोगों को मौत पर मौन रहने वाले

आरएसएस और भाजपा के सांसद- विधायक देशद्रोही हैं।  उन्होंने कहा कि भाजपा ने मणिपुर ही नहीं पूरे देश की महिलाओं के साथ धोखा किया है । जियाउर्रहमान ने कहा कि देश का नौजवान, आदिवासी, महिलाएं, किसान भाजपा को 2024 में सबक

सिखाएगा और सत्ता से बाहर करेगा । उन्होंने कहा कि मणिपुर और महिला सुरक्षा पर पीएम मोदी की चुप्पी शर्मनाक है । 


मशाल जुलूस में कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश भाटी, पूर्व विधायक प्रत्याशी व युवा जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान एडवोकेट, डॉ शुजात अली, ज्ञानेंद्र राघव, नगर अध्यक्ष सगीर अहमद, रवि वर्मा, रविन्द्र प्रधान, फरीद अहमद, शाहिद अल्वी, धर्मेंद्र मेंबर, ब्लॉक अध्यक्ष डॉ

शखावत, जावेद खान, बिलाल पाशा, कुलदीप पचौरी, फरीद अफरीदी, नजीर खां, सुरेंद्र उपाध्याय, मुजीब खान, मनोज शर्मा आदि मौजूद रहे ।