*मां भगवती इण्टरनेशनल विघालय की संस्थापिका ने रोबोट क्लास का फीता काट शुभारम्भ किया*

मां भगवती इण्टरनेशनल विघालय की संस्थापिका सुमन लता सिंघल, ने अपने शुभ हाथों से रोबोट क्लास का फीता काट कर शुभारम्भ किया

*मां भगवती इण्टरनेशनल विघालय की संस्थापिका ने रोबोट क्लास का फीता काट शुभारम्भ किया*

*रीशू कुमार आज का मुद्दा*

शिकारपुर : नगर के मां भगवती इण्टरनेशनल स्कूल में रोबोट क्लास (नवनिर्मित) का शुभारम्भ मां भगवती इण्टरनेशनल विघालय की संस्थापिका सुमन लता सिंघल, ने अपने शुभ हाथों से रोबोट क्लास का फीता काट कर शुभारम्भ किया

रोबोट क्लास के स्थापित होने से विघालय में छात्रों को रोबोट एवं कोडिंग क्लास के द्वारा उनके मानसिक कौशल का विकास होगा इससे विघार्थियों के अन्दर छिपी प्रतिभा उभर कर आयेगी विघालय की संस्थापिका सुमन लता सिंघल, ने छात्रों एवं विघालय के अध्यापकों को रोबोट क्लास के शुभारम्भ पर बधाई दी

और कहा कि विघालय के अध्यापक बच्चों को दिल से लगा कर रखें रोबोट क्लास के शुभारम्भ के अवसर पर विघालय के प्रबन्धक कपिल कुमार सिंघल, पूर्वी सिंघल, प्रधानाचार्य सतीश कुमार शर्मा, मानश सिंघल, एवं अध्यापक, अध्यापिकाऐं मौजूद रहीं ।