हनुमान जयंती की शोत्रा यात्रा में दिखा सांप्रदायिक सौहार्द

नोएडा, 17 अप्रैल हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में रविवार को शहर में शोभायात्रा निकाली गई। रामनवमी और हनुमान जंयती पर देश में कई शोत्रायात्रा पर बवाल के मामले सामने आए थे,

हनुमान जयंती की शोत्रा यात्रा में दिखा सांप्रदायिक सौहार्द

नोएडा, 17 अप्रैल । हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में रविवार को शहर में शोभायात्रा निकाली गई।
रामनवमी और हनुमान जंयती पर देश में कई शोत्रायात्रा पर बवाल के मामले सामने आए थे, वहीं, रविवार को


आम्रपाली चौराहे से निकाली गई शोत्रायात्रा में सांप्रदायिक सौहार्द देखने को मिला। विश्व हिन्दू परिषद की ओर से
आयोजित शोभायात्रा में शामिल लोगों को दर्जनभर जगहों पर मुस्लिम समाज के लोगो ने शर्बत बांटा। सेक्टर-44


आम्रपाली चौराहा से शुरू हुई शोभा यात्रा अट्टा मार्केट से होते हुए जब सेक्टर -8 स्थित बांस बल्ली मार्केट में
पहुंची तो मुस्लिम समाज के लोगों ने यात्रा में शामिल लोगों को जूस और कोल्ड ड्रिंक पिलाई। पुलिस ने भी शोभा


यात्रा के मार्ग पर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए।

ड्रोन से निगरानी के साथ-साथ मौके पर 400 पुलिसकर्मी

तैनात किए गए थे। विश्व हिन्दू परिषद के उमा नंदन कौशिक ने बताया कि शोभायात्रा सेक्टर-34 विश्व हिन्दू
परिषद के मंदिर पर समाप्त हुई।