याक़ूबपुर गाँव के रास्ते मे भरा रहता है पानी राहगीरो का रास्ते से निकलना हुआ दुभर

नोएडा। क्षेत्र के याकूबपुर गांव की गलियों में नालियों का बुरा हाल है जिससे लोगो का जीवन दुभर हो गया है रास्ते से निकलने वालो लोगो को बहुत परेशानी हो रही है घरों से निकलने वाला गंदा पानी मेन रास्ते पर बह रहा है

याक़ूबपुर गाँव के रास्ते मे भरा रहता है पानी     राहगीरो का रास्ते से निकलना हुआ दुभर

नोएडा। क्षेत्र के याकूबपुर गांव की गलियों में नालियों का बुरा हाल है जिससे लोगो का जीवन दुभर हो गया है रास्ते से निकलने वालो लोगो को बहुत परेशानी हो रही है

घरों से निकलने वाला गंदा पानी मेन रास्ते पर बह रहा है ग्रामीण कृष्ण भाटी ने बताया है कि गांव की गली नंबर 11 में नालियों की नियमित साफ-सफाई नहीं होने से नालियों में कचरा जमा हुआ है

जिस कारण नालिया बंद पड़ी हुई है घरों से निकलने वाला गंदा पानी मेन रास्ते पर बह रहा है जिससे राहगीरों को निकलने में काफी

परेशानी का सामना करना पड़ रहा है अधिकारियों से कई बार शिकायत करने पर भी कोई समस्या का समाधान नहीं हुआ है