राजगढ़ः दहेज की मांग को लेकर गर्भवती सहित दो महिलाओं के साथ मारपीट
राजगढ़, 01 जून (। नरसिंहगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम आंदलहेड़ा में रहने वाली 21 वर्षीय गर्भवती महिला के साथ ससुरालपक्ष के लोगों ने दहेज की मांग को लेकर मारपीट की,
राजगढ़, 01 जून ( नरसिंहगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम आंदलहेड़ा में रहने वाली 21 वर्षीय गर्भवती महिला के
साथ ससुरालपक्ष के लोगों ने दहेज की मांग को लेकर मारपीट की, जिससे उसका गर्भपात हो गया। वहीं मलावर
थाना क्षेत्र के ग्राम मानकी में रहने वाली 25 वर्षीय महिला ने पति, सास और ससुर पर दहेज की मांग को लेकर
मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
पुलिस ने बुधवार को आरोपितों के खिलाफ दहेज
एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
नरसिंहगढ़ थानाप्रभारी अवधेश सिंह तोमर के अनुसार ग्राम आंदलहेड़ा निवासी 21 वर्षीय लक्ष्मीबाई कुशवाह ने
बताया कि दहेज की मांग को लेकर ससुरालपक्ष के लोगों ने मारपीट की, जिससे बच्चा गिर गया। पुलिस ने
आरोपित पति रामनारायण पुत्र रोड़जी कुशवाह, सास रामकली, ससुर रोड़जी और देवर आनंद कुशवाह के खिलाफ
धारा 315, 498ए, 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया। मलावर थानाप्रभारी जितेन्द्रसिंह
चैहान के अनुसार ग्राम मानकी निवासी 25 वर्षीय सुशीलाबाई वर्मा ने बताया कि दहेज की मांग को लेकर पति
जगन्नाथ पुत्र कालूजी वर्मा, सास गीताबाई और देवर मुन्ना पुत्र रोड़जी ने मारपीट करते हुए जान से मारने की
धमकी दी। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 498ए, 294, 323, 506 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।