विलुप्त होती कठपुतली कला के प्रति लोगों को किया जागरूक

वाराणसी, उत्तर प्रदेश: विश्व कठपुतली दिवस के अवसर पर क्रिएटिव पपेट थिएटर ट्रस्ट,वाराणसी द्वारा एक रैली का आयोजन किया गया , जिसमे कठपुतली के सभी कलाकार व दर्शक एकत्रित होकर अपनी हाथो में कठपुतली लिए हुए लोगो को विलुप्त होती कठपुतली कला

विलुप्त होती कठपुतली कला के प्रति लोगों को किया जागरूक
वाराणसी, उत्तर प्रदेश: विश्व कठपुतली दिवस के अवसर पर क्रिएटिव पपेट थिएटर ट्रस्ट,वाराणसी द्वारा एक रैली का आयोजन किया गया ,
जिसमे कठपुतली के सभी कलाकार व दर्शक एकत्रित होकर अपनी हाथो में कठपुतली लिए हुए लोगो को विलुप्त होती कठपुतली कला के प्रति जागरूक करने का प्रयास रैली के दौरान पूरी उत्साह के साथ किये।
सर्वप्रथम कठपुतली नाटक जहर का मंचन कलाकारों द्वारा किया गया जिसमें विशाल कुमार विश्वकर्मा, गौरव श्रीवास्तव, विशाल भारती, अनिल कुमार,सूरज कुमार और अलका गौड़ ने किया, बड़े, बूढे, बच्चे, महिलाएं इत्यादि ने काफी गम्भीरता के साथ इस नाटक को देखा

नाटक में लोगो को पान, मसाला, गुटका इत्यादि मादक द्रव के सेवन से होने वाली हानियों को बताया गया जिससे ज्यादा से ज्यादा मात्रा में लोग जागरूक हो और तम्बाकू का सेवन बन्द करे।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शास्त्रीय अवध राज सिंह ने इस अवसर पर कहा कि इस कला को संरक्षण देने बहुत जरूरी है, हमारी विरासत है और इस विरासत को बचाना हम सब की जिम्मेदारी है सुप्रसिद्ध कठपुतली कलाकार मिथिलेश दुबे ने कहा कि
हम लोग लगभग दस सालों से इस कला के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए पूरे देश मे काम कर रहे है क्रिएटिव पपेट थिएटर ट्रस्ट,वाराणसी द्वारा इस कला को बचाने के लिए पूरे देश मे कठपुतली नाटको का प्रदर्शन किया जा रहा है।

कार्यक्रम के अंत मे संस्था की सचिव श्रीमती रम्भा सिंह द्वारा सभी का आभार प्रकट किया गया एवं धन्यवाद यापन किया गया। शुरु से ही संस्था का उद्देश्य कठपुतली कला को बचाना है, जिसके लिए संस्था द्वारा जिला कलेक्टर को भी अर्जी दी जानी है एवं संस्था माननीय प्रधानमंत्री जी तक भी अपने उद्देश्य को पहुंचा रही है।