राजस्व कार्यों में गतिशीलता लाने के संबंध में विभागीय अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

*डीएम वार रूम गौतम बुद्ध नगर से⬜⬜⬜⬜⬜ आयुक्त मेरठ मंडल सुरेंद्र सिंह ने अपने शीतकालीन भ्रमण के दौरान कलेक्ट्रेट में विभिन्न पटलों का किया स्थल निरीक्षण⬜⬜⬜⬜⬜ राजस्व कार्यों में गतिशीलता लाने के संबंध में विभागीय अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश⬜⬜⬜⬜⬜ राजस्व वसूली के संबंध में आरसी के सापेक्ष समस्त अधिकारियों द्वारा वसूली की जाए सुनिश्चित⬜⬜⬜⬜⬜ राजस्व वादों का निर्धारित मानकों के अनुरूप किया जाए समय बद्धता के साथ निस्तारण⬜⬜⬜⬜⬜ कलेक्ट्रेट से जारी होने वाले विभिन्न प्रमाण पत्रों को समय पर जन सामान्य को कराए जाएं उपलब्ध⬜⬜⬜⬜⬜ स्थल निरीक्षण करने के बाद आयुक्त ने कलेक्ट्रेट के सभागार में अधिकारियों के साथ की महत्वपूर्ण बैठक⬜⬜⬜⬜⬜

राजस्व कार्यों में गतिशीलता लाने राजस्व वादों का समय बद्धता के साथ निस्तारण करने एवं राजस्व वसूली को प्राथमिकता देकर शासन की मंशा के अनुरूप राजस्व वसूली बढ़ाने के उद्देश्य से आयुक्त मेरठ मंडल सुरेंद्र सिंह ने अपने शीतकालीन भ्रमण के दौरान आज कलेक्ट्रेट का स्थल निरीक्षण किया। उन्होंने प्रथम चरण में अपने भ्रमण के दौरान कलेक्ट्रेट में स्थापित जिला अधिकारी कार्यालय के विभिन्न पटलों पर पहुंचकर गहनता के साथ निरीक्षण किया गया। जहां पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी प्रदान किए। मंडला आयुक्त ने स्थल निरीक्षण करने के उपरांत राजस्व विभाग से जुड़े हुए अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट के सभागार में महत्वपूर्ण बैठक की। उन्होंने कहा कि राजस्व वसूली एवं राजस्व वादों का निस्तारण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। राजस्व विभाग से जुड़े हुए सभी अधिकारी गण नियमित न्यायालयों में बैठकर मानकों के अनुरूप वादों का निस्तारण करना सुनिश्चित करें। वहीं दूसरी ओर आरसी के विपरीत वसूली के कार्य में निरंतर स्तर पर तेजी लाकर अधिक से अधिक वसूली सुनिश्चित की जाए। उन्होंने बैठक करते हुए कहा कि जिलाधिकारी कार्यालय के सभी पटलों पर साफ सफाई एवं रिकॉर्ड के रखरखाव पर विशेष निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि कलेक्ट्रेट के माध्यम से जो विभिन्न प्रमाण पत्र जन सामान्य के लिए जारी किए जा रहे हैं, उन्हें निर्धारित समय अवधि के भीतर जन सामान्य को उपलब्ध कराने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। मंडला आयुक्त के द्वारा कार्यालयों में स्थल निरीक्षण करते हुए स्वच्छता एवं रिकॉर्ड के रखरखाव के संबंध में विशेष निर्देश दिए और जिन खिड़कियों एवं दरवाजों पर पर्दे नहीं लगे हैं पर्दे आदि लगवाने के संबंध में भी दिशा निर्देश प्रदान किए गए। उन्होंने बैठक में यह भी कहा कि सभी कर्मचारियों के प्रकरणों को सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया जाए। उन्होंने ऑडिट आपत्ति के निस्तारण के संबंध में भी आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। मंडला आयुक्त के द्वारा अपने निरीक्षण के दौरान जिला मनोरंजन अधिकारी कार्यालय, जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय, जिला पूर्ति कार्यालय, खनन कार्यालय एवं निर्वाचन कार्यालय का भी स्थल निरीक्षण किया। उन्होंने आबकारी विभाग के अधिकारियों को अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। निर्वाचन कार्यालय में उन्होंने कहा कि वर्तमान में भारत निर्वाचन आयोग के माध्यम से जो दिशा निर्देश प्रदान किए जा रहे हैं, उनके अनुरूप निर्वाचन कार्य को गतिशीलता के साथ सुनिश्चित किया जाए ताकि निर्वाचन से जुड़ी प्रक्रिया सभी समयबद्धता के साथ पूर्ण हो सके और जनपद में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक निर्वाचन संपन्न हो सके। खनन कार्यालय में उन्होंने विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। बैठक में जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने मंडलायुक्त को आश्वस्त किया कि उन्होंने राजस्व कार्यो में गतिशीलता लाने के सम्बन्ध में जो दिशा निर्देश प्रदान किए हैं, अधिकारियों के माध्यम से उनका अक्षरसः पालन सुनिश्चित कराते हुए राजस्व कार्यो में गतिशीलता लाई जाएगी। बैठक में मंडलायुक्त ने जेवर एयरपोर्ट से प्रभावित विस्थापित परिवारों की समस्याओं को भी सुना और संबंधित अधिकारियों को उनकी समस्याओं के निराकरण के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश भी प्रदान किए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ नितिन मदान, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वंदिता श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी भूमि अध्याप्ति बलराम सिंह, समस्त उप जिला अधिकारी गण एवं अन्य राजस्व के अधिकारीगण उपस्थित रहे। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।*