14 दिसम्बर को विकास भवन में दिव्यांगजनो को सहायक उपकरण हेतु लगेगा पंजीकरण व चिन्हांकन शिविर

27 दिसम्बर को सरधना व परीक्षितगढ रेंज कार्यालय परिसर में होगी सेमल फल की नीलामी

      मेरठ (सू0वि0)

मुख्य विकास अधिकारी एस0 चैधरी ने बताया कि जनपद में विकास खण्ड स्तर पर दिनांक 23 अगस्त से दिनांक 07 सितम्बर 2021 तक चिन्हांकन/परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया था। उक्त तिथि से वंचित ऐसे दिव्यांगजन जिन्हें गत 03 वर्षों में दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग की योजना (कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजना) का लाभ न मिला हो, उनके लिए दिनांक 14 दिसम्बर 2021 को कार्यालय दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, विकास भवन मेरठ में चिन्हांकन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होने बताया कि जनपद के किसी भी क्षेत्र के छूटे लाभार्थी आयोजित शिविर में अपना पंजीकरण करा सकते है।
उन्होने बताया कि आयोजित शिविर में दिव्यांगजन का कृत्रिम हाथ-पैर हेतु पंजीकरण/परीक्षण चिकित्साधिकारियों द्वारा किया जायेगा। इससे इतर विभाग की अन्य योजना यथा दिव्यांग भरण-पोषण (दिव्यांग पेंशन), यूनिक आई डी कार्ड पंजीकरण, दुकान निर्माण/संचालन योजना, शादी विवाह पुरस्कार प्रोत्साहन तथा मानसिक रूप से दिव्यांग व्यक्तियों हेतु राष्ट्रीय न्याय द्वारा न्यायिक अभिभावक नियुक्त किये जाने सम्बन्धी आदि योजनाओं का लाभ प्रदान करने हेतु चिन्हांकन किया जायेगा।

उन्होने बताया कि आयोजित शिविर में चिन्हांकन/परीक्षण के समय पात्रता/शर्तों हेतु आवेदक की दिव्यांगता 40 प्रतिशत से कम न हो तथा दिव्यांगता प्रमाण-पत्र मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा प्रदत्त किया गया हो, कृत्रिम अंग सहायक उपकरण योजना का लाभ ग्रामीण क्षेत्र में आवेदक की समस्त स्त्रोतों से वार्षिक आय रू0 46,080 एवं शहरी क्षेत्र में आवेदक की समस्त स्त्रोतों से वार्षिक आय रू0 56,460 से अधिक न हो अथवा आय प्रमाण-पत्र मा0 सांसद, मा0 विधायक, नगर पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष, महापौर, जिले के प्रथम श्रेणी के मजिस्ट्रेट, तहसीलदार, खण्ड विकास अधिकारी अथवा ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम प्रधान एवं शहरी क्षेत्र में पार्षद द्वारा निर्गत किया गया हो,

आवेदक को शिविर में (पासपोर्ट साइज फोटो, दिव्यांगता प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, आय प्रमाण-पत्र) लाना अनिवार्य होगा तथा यूनिक आई डी हेतु दिव्यांगजन को अपना दिव्यांगता दर्शाता हुआ फोटो, दिव्यांगता प्रमाण-पत्र  (यदि मुख्य चिकित्साधिकारी जारी किया गया हो) भी लाना अनिवार्य है।


27 दिसम्बर को सरधना व परीक्षितगढ रेंज कार्यालय परिसर में होगी सेमल फल की नीलामी

     मेरठ (सू0वि0)

प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग मेरठ ने सर्वसाधारण को सूचित करते हुये बताया कि सामाजिक वानिकी प्रभाग मेरठ की वर्ष 2021-22 में गौण वन उपज (सेमल फल) का एक वर्ष के लिए नीलाम दिनांक 27 दिसम्बर 2021 को सरधना रेंज कार्यालय परिसर व परीक्षितगढ रेंज कार्यालय परिसर में प्रातः 11.00 बजे क्षेत्रीय वन अधिकारी, सरधना व परीक्षितगढ द्वारा किया जायेगा।

उन्होने इच्छुक के्रताओ से निवेदन किया है कि वह निर्धारित समय एवं तिथि पर उपस्थित होकर बोली दें। नीलाम में बिक्री की शर्तें बिक्री के सामान्य नियम वन विभाग, उ0प्र0 मेरठ क्षेत्र वर्ष 2008-09 तथा सामाजिक वानिकी प्रभाग, मेरठ की प्रबंध योजना वर्ष 2014-15 से वर्ष 2023-2024 तक में निहित प्राविधानो के अनुसार लागू होगी। बिक्री नियमो के अनुसार नीलाम कार्य प्रारंभ होने से पूर्व ठेकेदारो को अपना पंजीकरण कराना होगा।