विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को लेकर जनपद गौतम बुद्ध नगर से अपडेट

*जनपद की तीनों विधानसभाओं के 52 उम्मीदवारों में से नाम निर्देशनों की जांच प्रक्रिया में 13 उम्मीदवारों के नामांकन हुये निरस्त।

विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को लेकर जनपद गौतम बुद्ध नगर से अपडेट

*डीएम वार रूम गौतम बुद्ध नगर से।*

*भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप व जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला मजिस्ट्रेट सुहास एल.वाई. के नेतृत्व में विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में चुनाव लड़ने के लिए जनपद की तीनों विधानसभाओं से 52 उम्मीदवारों के द्वारा अपना नामांकन किया गया था, जिसमें विधानसभा नोएडा के 23, विधानसभा दादरी के 16 तथा विधानसभा जेवर के 13 उम्मीदवार सम्मिलित हैं।

आज नाम निर्देशनों की जांच प्रक्रिया में कुल 13 उम्मीदवारों का नामांकन प्रपत्र निरस्त किया गया, जिसमें विधानसभा नोएडा से सर्व समाज पार्टी के संजीव कुमार गोस्वामी, शिवसेना के राजकुमार अग्रवाल, भारतीय महासंघ पार्टी के घनश्याम, पब्लिक पॉलीटिकल पार्टी के दीपमाला श्रीवास्तव, भारतीय इंसान पार्टी के किशोर सिंह, अल हिंद पार्टी के डिबलू सिंह चौधरी, भारतीय जन जागृति पार्टी के कुश कुमार श्रीवास्तव व निर्दलीय संजय शर्मा, सुनील कुमार, अर्पणा शर्मा कि नामांकन प्रपत्र में कमी पाए जाने के कारण उपरोक्त सभी के नामांकन प्रपत्र निरस्त किए गए तथा विधानसभा दादरी से जन अधिकार पार्टी से वीरेंद्र सिंह प्रजापति के नामांकन प्रपत्र में नोटरी ना होने के कारण एवं राष्ट्रीय आम जन सेवा पार्टी से यूनुस का नामांकन प्रपत्र सही ना भरा होने के कारण  निरस्त किया गया।

इसी प्रकार विधानसभा जेवर से भारतीय जन जागृति पार्टी से मनोज राज का नामांकन प्रपत्र में हस्ताक्षर एवं प्रस्तावकों के हस्ताक्षर न होने के कारण नामांकन प्रपत्र निरस्त किया गया। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।*