विक्टोरिया पार्क से लाल किला के लिए रवाना हुयी तिरंगा यात्रा, जिलाधिकारी ने किया हरी झंडी दिखाकर रवाना

गढवाल राईफल्स के आर्मी बैण्ड द्वारा दी गयी गीतो की मनमोहक प्रस्तुति, रंग-बिरंगे गुब्बारे हवा में उडाकर दिया अनेकता में एकता का संदेश

       मेरठ (सू0वि0)

आजादी का अमृत महोत्सव एवं चैरी-चैरा शताब्दी समारोह के अंतर्गत प्रथम स्वतंत्रता संग्राम का स्मरणोत्सव मेरठ क्रांतिपर्व के अवसर पर विक्टोरिया पार्क से प्रातः 10.00 बजे मेरठ से लाल किला, नई दिल्ली तक युवा प्रतिभागियो द्वारा वाहनो से तिरंगा यात्रा प्रारंभ की गयी।

जिलाधिकारी के0 बालाजी ने तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर रंग-बिरंगे गुब्बारे हवा में उडाकर अनेकता में एकता का संदेश भी दिया गया।

तिरंगा यात्रा में 38 मोटरसाईकिल (बाईक) पर 75 युवा प्रतिभागी सवार होकर पूरे उत्साह के साथ लाल किला के लिए रवाना हुये। इस अवसर पर गढवाल राईफल्स के आर्मी बैण्ड द्वारा कदम कदम बढ़ाए जा सहित अन्य गीतो की मनमोहक प्रस्तुति भी दी गयी। यात्रा के साथ पुलिस एस्कार्ट व एम्बुलेन्स की गाड़ी भी भेजी गयी।

इस अवसर पर जिलाधिकारी के0 बालाजी, अपर आयुक्त मेघा रूपम, मुख्य विकास अधिकारी एस. चैधरी सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी व आमजन उपस्थित रहे।