व्यापारियों ने पीएनबी बैंक के पास बाजार के मुख्य मार्ग पर बैठ कर जाम किया
शिकारपुर : नगर के एक व्यापारी से कुछ दिन पहले लड़ाई हो गई थी जिसमें व्यापारी द्वारा शिकारपुर कोतवाली पर तहरीर दे कर मुकदमा दर्ज कराया वहीं उद्योग व्यापार मण्डल नरेन्द्र अग्रवाल गुट के जिला अध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल, के साथ कई व्यापारी शिकारपुर कोतवाली पहुंच कर शिकारपुर कोतवाली में मु.अ.स.- 259/22 धारा- 307, 506, भादवी मन्नू पुत्र रामकुमार शर्मा, में अभियुक्त मन्नू को तीन दिन से गिरफ्तार किए
आज का मुद्दा
शिकारपुर : नगर के एक व्यापारी से कुछ दिन पहले लड़ाई हो गई थी
जिसमें व्यापारी द्वारा शिकारपुर कोतवाली पर तहरीर दे कर मुकदमा दर्ज कराया वहीं उद्योग व्यापार मण्डल नरेन्द्र अग्रवाल गुट के जिला अध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल, के साथ कई व्यापारी शिकारपुर कोतवाली पहुंच कर शिकारपुर कोतवाली में मु.अ.स.-
259/22 धारा- 307, 506, भादवी मन्नू पुत्र रामकुमार शर्मा, में अभियुक्त मन्नू को तीन दिन से गिरफ्तार किए जाने के बाद भी आज तक जेल न भेजने के विरोध में शिकारपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक, से वार्ता की गई
जिसके उपरान्त उपरोक्त व्यापारियों द्वारा थाने के सामने पीएनबी बैंक के पास बाजार के मुख्य मार्ग पर बैठ कर जाम कर दिया गया जाम की सूचना शिकारपुर एसडीएम अब्बास हसन नक़वी, शिकारपुर क्षेत्राधिकारी अजय कुमार,
मौके पर पहुंच कर व्यापारियों को समझाया गया जिसके उपरान्त व्यापारियों ने वहां से उठ कर थाने पर आकर वार्ता की व क्षेत्राधिकारी अजय कुमार, द्वारा
आश्वासन दिया गया कि उक्त मुकदमे में धारा न हटाये जाने व अभियुक्त को विधिक कार्यवाही कर जेल भेजे जाने के आश्वासन के बाद व्यापारी कोतवाली से वापस लौटे इस मौके पर जिला अध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल, वीरेन्द्र कुमार गर्ग, दीपांशु मित्तल
, चीनू जैन, नमन जैन, लखन गोयल, नौशाद, इरफान, राजीव मित्तल, सचिन कुमार, जैन, देवी शरण मित्तल, मनोज कुमार, कुलदीप शर्मा, आदि मौजूद रहे ।