तेज धूप के चलते पांच डिग्री तक बढ़ेगा पारा

नई दिल्ली, 11 मार्च । दिल्ली में अगले चार-पांच दिनों के बीच अधिकतम तापमान में पांच डिग्री तक का इजाफा होने के आसार हैं।

तेज धूप के चलते पांच डिग्री तक बढ़ेगा पारा

नई दिल्ली, 11 मार्च  दिल्ली में अगले चार-पांच दिनों के बीच अधिकतम तापमान में पांच डिग्री तक
का इजाफा होने के आसार हैं।

मौसम विभाग की सफदरजंग वेधशाला में शुक्रवार को दिन का अधिकतम तापमान
29.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो इस समय का सामान्य तापमान है। वहीं, न्यूनतम तापमान 15.3
डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है।


मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले चार-पांच दिनों के बीच दिन के समय खासी धूप रहेगी। इसके चलते
अधिकतम तापमान में इजाफा होगा। 17 मार्च तक पारा 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है। इस बीच,

शनिवार को भी हवा की गति तेज रहने का अनुमान है। मौसम विभाग के मुताबिक दिन के समय 20 से 30
किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवाएं चल सकती हैं

, जबकि शनिवार को अधिकतम तापमान 31 और
न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं।