शरारती तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा : सी.ओ. संग्राम सिंह

नगीना : थाना परिसर मे आज सुबह पुलिस उपअधीक्षक संग्राम सिंह की अध्यक्षता मे आगामी होली के जुलुस को लेकर मीटिंग का आयोजन किया गया।

शरारती तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा : सी.ओ. संग्राम सिंह

नगीना : थाना परिसर मे आज सुबह पुलिस उपअधीक्षक संग्राम सिंह की अध्यक्षता मे आगामी होली के जुलुस को लेकर मीटिंग का आयोजन किया गया।

जिसमे नगीना के ऐतिहासिक नरसिंह देवता के जुलुस को शांतिपुण ढंग से संपन्न करने के लिए जुलुस आयोजको व शहर  के मुस्लिम समाज के लोगो के साथ वार्ता कर रंग के जुलुस को शांति से संपन्न कराने को लेकर रणनीति बनाई गई ओर जुलुस आयोजको व हिन्दु

समाज के लोगो ने मुस्लिम समुदाय के ज़िम्मेदार लोगो से कहा जुलुस मे शामिल होकर जुलुस की शोभा बढ़ाने का काम करे आगामी होली के जुलुस को लेकर पुलिस प्रशासन ने भी कमर कस ली है

प्रशासन भी पुरी तरह तैयार है जगह जगह सी.सी.टी.वी. कैमरो ड्रोन कैमरे से पूरे जुलुस की मॉनिटरिंग की जाएगी चप्पे चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती रहेगी जुलूस के दौरान जिन लोगो को रगो से परहेज़ है

वह अपने घर पर ही रहें इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी संग्राम सिंह, थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार वशिष्ट, दिग्विजय सिंह डिग्गी, प्रमोद चौहान, निरज बिश्नोई

, रोहित रवि, राजकुमार सेठी, सिद्दीक़ मुल्तानी, बदर मुनीम, गोपाल शर्मा, डॉक्टर मूसा इब्राहिम, अदनान ज़ेदी आदि मौजूद रहे।