धूल कणों के चलते खराब हवा से अभी राहत नहीं

नई दिल्ली, वातावरण में मौजूद धूलकणों के चलते दिल्ली को खराब हवा से राहत नहीं मिल रही है। दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक मंगलवार को 280 के अंक पर रहा।

धूल कणों के चलते खराब हवा से अभी राहत नहीं

नई दिल्ली,  वातावरण में मौजूद धूलकणों के चलते दिल्ली को खराब हवा से राहत नहीं मिल
रही है।

दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक मंगलवार को 280 के अंक पर रहा। इस स्तर की हवा को खराब श्रेणी में
रखा जाता है।


नियमित अंतराल पर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ न आने और धूल भरी आंधी के चलते दिल्ली के लोगों को इस बार
सामान्य से अधिक प्रदूषण का सामना करना पड़ रहा है। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, मंगलवार को


वायु गुणवत्ता सूचकांक 280 के अंक पर रहा। इस स्तर की हवा को खराब श्रेणी में रखा जाता है।


सोमवार को यह सूचकांक 195 के अंक पर रहा था यानी चौबीस घंटे के भीतर ही इसमें 85 अंकों की बढ़ोतरी हुई
है।

दिल्ली के कई निगरानी केन्द्र ऐसे भी हैं, जहां वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 के ऊपर यानी बेहद खराब श्रेणी में
बना हुआ है।

सफर का अनुमान है कि धूल कणों के चलते अगले तीन दिनों के बीच दिल्ली का सूचकांक इसी के
आसपास बना रहेगा।


प्रदूषण मीटर


वायु गुणवत्ता सूचकांक


06 जून 195


07 जून 280


मुंडका 374


बवाना 349


द्वारका-8 351


आनंद विहार 331


नरेला 330