सच्चे सद्गृहस्थ संत हैं श्रीहरिदास पीठाधीश्वर आचार्य प्रहलाद वल्लभ गोस्वामी महाराज : डॉ. गोपाल चतुर्वेदी

वृन्दावन।बाँकेबिहारी कॉलोनी स्थित हरि कुँज में नगर की सुप्रसिद्ध धार्मिक-सांस्कृतिक संस्था श्रीहरिदासबिहारी फाउंडेशन, भारत ट्रस्ट द्वारा आयोजित "सेवा सुख" सत्र का आयोजन किया गया।

सच्चे सद्गृहस्थ संत हैं श्रीहरिदास पीठाधीश्वर आचार्य प्रहलाद वल्लभ गोस्वामी महाराज : डॉ. गोपाल चतुर्वेदी

सच्चे सद्गृहस्थ संत हैं श्रीहरिदास पीठाधीश्वर आचार्य प्रहलाद वल्लभ गोस्वामी महाराज : डॉ. गोपाल चतुर्वेदी 

वृन्दावन।बाँकेबिहारी कॉलोनी स्थित हरि कुँज में नगर की सुप्रसिद्ध धार्मिक-सांस्कृतिक संस्था श्रीहरिदासबिहारी फाउंडेशन, भारत ट्रस्ट द्वारा आयोजित "सेवा सुख" सत्र का आयोजन किया गया।जिसके अंतर्गत ट्रस्ट संस्थापक श्रीहरिदास पीठाधीश्वर आचार्य प्रहलाद बल्लभ गोस्वामी महाराज के सानिध्य में ट्रस्ट परिवार की ओर से जरूरतमंद लोगों को कंबल, स्वेटर, शाल आदि का वितरण किया गया। 


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे प्रख्यात साहित्यकार, अध्यात्मविद् व समाजसेवी डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने कहा कि श्रीहरिदास पीठाधीश्वर इतिहासकार आचार्य प्रहलाद वल्लभ गोस्वामी महाराज सच्चे सद्गृहस्थ संत हैं।उन्होंने श्रीहरिदासबिहारी फाउंडेशन भारत ट्रस्ट, अंतरराष्ट्रीय सेवायत परिषद, ब्रज जन मंच ब्रजमण्डल प्रदेश एवं ब्रज रिसर्च एन्ड डेवलेपमेंट ऑर्गेनाइजेशन जैसी महत्वपूर्ण संस्थाओं की स्थापना करके समाज सेवा की स्वस्थ परिपाटी क़ायम की है।

डॉ. गोपाल चतुर्वेदीजी ने केंद्र व प्रदेश सरकार से आग्रह किया है, कि वो इतिहासकार आचार्य प्रहलाद वल्लभ महाराज द्वारा संस्थापित संस्थाओं द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न जन हितकारी सेवा प्रकल्पों में सहयोग करते हुये उनके द्वारा रचित काव्य-साहित्य व इतिहास को व्यापक स्तर पर प्रचारित करे, ताकि आने वाली अनेक पीढ़ियों को अपनी सांस्कृतिक विरासत की तथ्यपरक जानकारी प्राप्त हो सके।विशिष्ट अतिथि होटल देव रेजिडेन्सी के स्वामी कमलकांत गुप्ता ने कहा कि पिछले चालीस साल से धर्म-संस्कृति व समाजसेवा में जुटे आचार्य प्रहलाद वल्लभ गोस्वामी महाराज की कथनी एवं करनी एक समान है। वर्तमान की युवा पीढ़ी के लिए वे प्रेरणा स्त्रोत हैं। 


प्रमुख समाजसेवी मनोज बंसल (बंसल मेडिकल) ने कहा कि कर्तव्योपासक स्वरूप में निरंतर सेवा कार्यों में संबद्ध रहने वाले इतिहासकार प्रहलाद वल्लभ गोस्वामी महाराज ब्रजधाम की अमूल्य निधि हैं।फाउंडेशन के अध्यक्ष व ट्रस्ट के उपाध्यक्ष पवन अग्रवाल ने कहा कि श्रीहरिदास पीठाधीश्वर आचार्य प्रहलाद वल्लभ महाराज के सानिध्य में ट्रस्ट परिवार ने विगत वर्ष एक सौ दस दिन तक अन्यान्य समारोह आयोजित कर ब्रजमण्डल प्रदेश में सांस्कृतिक पुनर्जागरण की अलख जगाये रखी।संस्थान द्वारा सीमित संसाधनों के बीच सम्पन्न इन आयोजनों में जहाँ अमर शहीद गोस्वामी रूपानंद जन्मोत्सव में सूबे के मुखिया माननीय महंत योगी आदित्यनाथ महाराज सम्मिलित हुये, तो वहीं श्रीराम कृपा महोत्सव की गूँज अयोध्या धाम तक पहुँची।


फाउंडेशन के निदेशक व ट्रस्टी उपाध्यक्ष विजय कुमार गर्ग ने कहा कि पूरे वर्ष भर भक्तों की सेवा में तल्लीन रहे ट्रस्ट परिवार ने गर्मी में शीतल जल सेवा तथा सर्दियों में ऊनी वस्त्र व तप्त भोज्य पदार्थ वितरित करने के साथ-साथ एक सौ से भी अधिक महानुभावों का अभिनन्दन-सम्मान कर उनके सामाजिक योगदान का स्मरण किया।इसके अलावा ट्रस्ट की ओर से सत्साहित्य प्रकाशन सहित अन्य सेवा कार्यक्रम भी चलते रहे।


ट्रस्ट के समन्वयक गणेश प्रसाद काबरा ने कहा कि हम ठाकुर श्रीबांकेबिहारीजी महाराज के श्रीचरणों में बारम्बार ये प्रार्थना करते हैं कि वो इस ट्रस्ट को इतनी शक्ति व ऊर्जा प्रदान करें, जिससे भविष्य में भी फाउंडेशन परिवार सेवा कार्यों में इसी प्रकार बड़-चढ़ कर भाग लेता रहे।

कार्यकम में कठिल आंटीजी, विजयलक्ष्मी गोस्वामी, निवेदिता गोस्वामी, प्रवर्तिका गोस्वामी, विप्रांश बल्लभ गोस्वामी, बल्लो सिंह आदि की उपस्थिति विशेष रही।संचालन पं. मुकेश पुरोहित ने किया।