बुलंदशहर की सुनैना ने राष्ट्रीय कविता लेखन प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण पदक
बुलंदशहर । युवा विकास कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित दिल्ली में हुई राष्ट्रीय कविता लेखन प्रतियोगिता में स्याना के जेपी विद्या मंदिर चांदपुर की प्रवक्ता सुनैना सक्सेना ने प्रथम स्थान प्राप्त कर नाम रोशन कर दिया।
बुलंदशहर की सुनैना ने राष्ट्रीय कविता लेखन प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण पदक
बुलंदशहर । युवा विकास कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित दिल्ली में हुई राष्ट्रीय कविता लेखन प्रतियोगिता में स्याना के जेपी विद्या मंदिर चांदपुर की प्रवक्ता सुनैना सक्सेना ने प्रथम स्थान प्राप्त कर नाम रोशन कर दिया। प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सुनैना सक्सेना को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, युवा विकास कल्याण मंत्री ने बधाई दी।
सुनैना सक्सेना द्वारा राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर उनके परिजनों , साथी अध्यापकों और स्टूडेंटों में खुशी की लहर दौड़ गई। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्कूल पहुंची सुनैना सक्सेना के सम्मान में जेपी विद्या मंदिर चांदपुर में सम्मान समारोह हुआ । प्राचार्य डॉक्टर एमसी ठाकुर ने बताया कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से देश के युवाओं को अपनी प्रतिभाएं दिखाने का अवसर प्राप्त हो रहा है। दिल्ली के भारत मंडप में हुई राष्ट्रीय कविता लेखन प्रतियोगिता में सुनैना सक्सेना ने यूपी का प्रतिनिधित्व किया है।
सुनैना सक्सेना ने प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन कर दिया है। प्रधानाचार्य ने बताया कि जेपी समूह की ओर से भी सुनैना सक्सेना को सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम में डीके वर्मा, मीनू सिंह, धर्मेंद्र वर्मा, नीतू शर्मा, विक्की शर्मा,केके बंसल,प्रीति गोयल ,चेतन कुमार ,सुंदर सिंह तोमर आदि ने बधाई दी।