स्कूटी पर शराब की तस्करी करने वाला युवक आबकारी विभाग टीम ने बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान अवैध शराब के साथ दबोचा
नोएडा थाना 1 क्षेत्र के सेक्टर 1 मैं अशोक नगर चेकिंग पॉइंट से दिल्ली से स्कूटी पर अंग्रेजी शराब ला रहे युवक को चेकिंग के दौरान दबोचा, तस्कर को चेकिंग के दौरान पकड़ने की कार्रवाई, अभियुक्त के कब्जे से दिल्ली मारका की 10 बोतल अंग्रेजी ब्रांड की रॉयल स्टैग की बोतल बरामद की गई
आज का मुद्दा न्यूज़)
नोएडा थाना 1 क्षेत्र के सेक्टर 1 मैं अशोक नगर चेकिंग पॉइंट से दिल्ली से स्कूटी पर अंग्रेजी शराब ला रहे युवक को चेकिंग के दौरान दबोचा,
तस्कर को चेकिंग के दौरान पकड़ने की कार्रवाई,
अभियुक्त के कब्जे से दिल्ली मारका की 10 बोतल अंग्रेजी ब्रांड की रॉयल स्टैग की बोतल बरामद की गई
आबकारी निरीक्षक गौरव चंद व आबकारी निरीक्षक रवि जयसवाल ने टीम के संयुक्त प्रयास से की अभियुक्त की पहचान सचिन शर्मा पुत्र गोपाल शर्मा निवासी थाना प्रतापपुर जिला चतरा बताया
, तस्करी में प्रयुक्त की गई स्कूटी नंबर यूपी 16 बी यू 3170 आबकारी विभाग ने हिरासत में ले ली,
नोएडा में आबकारी निरीक्षक लगातार आबकारी आयुक्त व जिला अधिकारी के निर्देशन एवं पुलिस कमिश्नर गौतम बुध नगर के निर्देशन में लगातार अभियान
चलाकर तस्करों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहे हैं