अहमदगढ़ पुलिस ने वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा
शिकारपुर : अहमदगढ़ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध नियंत्रण की रोकथाम एवं अपराधो पर अंकुश लगाये जाने हेतु वंछित वारण्टीयों के विरुद्ध दिए गये कार्यवाही के आदेश निर्देशो के अनुपालन मे तथा अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व शिकारपुर क्षेत्राधिकारी अजय कुमार, के दिशा-निर्देशन के अनुपालन मे S0 नीरज कुमार, मय उ.नि. सतीश शर्मा, मय का. हेमवीर, ए मय का. योगेन्द्र मय गाडी सरकारी चालक का. सुनील कुमार के थाना अहमदगढ़ क्षेत्र में मामूर थे
आज का मुद्दा
शिकारपुर : अहमदगढ़ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध नियंत्रण की रोकथाम एवं अपराधो पर अंकुश लगाये
जाने हेतु वंछित वारण्टीयों के विरुद्ध दिए गये कार्यवाही के आदेश निर्देशो के अनुपालन मे तथा अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व शिकारपुर क्षेत्राधिकारी अजय कुमार, के दिशा-निर्देशन के अनुपालन मे S0 नीरज कुमार, मय उ.नि. सतीश शर्मा, मय का. हेमवीर, ए मय का. योगेन्द्र मय गाडी सरकारी चालक का. सुनील
कुमार के थाना अहमदगढ़ क्षेत्र में मामूर थे कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि मुमरेजपुर व पुठरी कला वाले मार्ग पर खड़ा है
,जो मु.अ.स. 166/2022 धारा 366/376(2)(M)/506 भादवि मे वांछित है मुखबिर खास की इस सूचना पर विश्वास करके पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त राहुल पुत्र राजकुमार निवासी पुठरी काला थाना अहमदगढ़ जिला बुलन्दशहर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की अभि. को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जा रहा है
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता राहुल पुत्र राजकुमार निवासी पुठरी काला थाना अहमदगढ़ जिला बुलन्दशहर अभियुक्त गण के विरूद्ध पंजीकृत अभियोग मु.अ.स. 166/2022 धारा 366/376(2)(M)/506 भादवि थाना अहमदगढ़ जनपद बुलन्दशहर, मु.अ.स. 1316/20 धारा 363/366/368 भादवि थाना कविनगर
जनपद गाजियाबाद गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम के नाम S0 नीरज कुमार, उ.नि. सतीश शर्मा, का. 1654 हेमवीर, का. 2100 योगेन्द्र थाना अहमदगढ़ बुलन्दशहर ।