हज़रत बाबा सालार गाज़ी की याद मे लगने वाले नेज़ा मेले की नगीना से शुरआत
नगीना : बुधवार कि सुबह होली पर्व के बाद पड़ने वाले पहले बुधवार को हजरत बाबा सालार गाज़ी रहमतुल्लाहअलेह की याद में लगने वाले नेज़ा मेला का प्रारंभ नगीना से ही होता है उसके बाद ज़िले के कई नगरों में यह नेज़ा मेला लगता अंत में यह सम्भल जाकर समाप्त हो जाता है।
नगीना : बुधवार कि सुबह होली पर्व के बाद पड़ने वाले पहले बुधवार को हजरत बाबा सालार गाज़ी रहमतुल्लाहअलेह की याद में लगने वाले नेज़ा मेला का प्रारंभ नगीना से ही होता है
उसके बाद ज़िले के कई नगरों में यह नेज़ा मेला लगता अंत में यह सम्भल जाकर समाप्त हो जाता है।इसी क्रम में बुधवार को नगर के मुहल्ला शाहज़हीर अंबेडकर नगर रोड पर मेला नेज़ा का आयोजन किया गया।
इस मेले में बड़ी संख्या में महिलाओं बच्चों की शिरकत होती है।बड़ी तादाद में महिलाओं ने अपनी ज़रूरत के सामान की खरीदारी की मेले मे अपने परिवार के साथ आए बच्चे भी मेले का आनंद लेते नज़र आए इस।
मेले में हलवा परांठा,मिठ्ठी के बर्तन, चूड़ियां कंगन, मिठाई,खट्टी मीठी नमकीन सेल, लकड़ी के आइटम,कपड़े आदि के बच्चों के लिये झूले आदि लगे हुए थे।इस मौके पर बड़ी संख्या में पतंगबाजी का भी आयोजन किया जाता है।
हजरत बाबा सालार गाज़ी के इस मेले में बड़ी संख्या में हिंदू-मुसलमान भाइयों की दुकानें लगती है
लोग जमकर खरीदारी करते है और मेले का लुफ्त उठाते है।
हिन्दू मुस्लिम एकता के प्रतीक इस मेले के अगले दिन थाना परिसर के पास बड़ी सब्ज़ी मंडी में मेला गुज़री लगता है।
और थाना परिसर के पास स्तिथ मज़ार पर कव्वालियों का भी आयोजन किया जाता है।