हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि प्रदेश के कई इलाकों में ओलावृष्टि के कारण पैदावार में आई
कमी को देखते हुए यूनिक गिरदावरी के आदेश दिए गए हैं।
मनोहर लाल ने यह जानकारी पंचकुला में मिशन कर्मयोगी के तहत आयोजित नैतिक सम्मेलन में भाग लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान दी।
इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता भी मौजूद रहे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले तीन-चार दिनों में पूरे राज्य में बारिश और ओलावृष्टि हुई है.
ओलावृष्टि से कई इलाकों में फसलों को नुकसान हुआ है. आज ही हमने ऐसे स्थानों पर असाधारण गिरदावरी का अनुरोध
किया है। यूनिक गिरदावरी कराई जाएगी और जिन किसानों की उपज को नुकसान हुआ है,
उन्हें मुआवजा दिया जाएगा।