कांग्रेस के राज्यसभा सांसद के खिलाफ धरने पर बैठे भाजपाई

बुलंदशहर शनिवार को नगर के काला आम स्थित राज बाबू पार्क में भाजपा जिला अध्यक्ष विकास चौहान व सदर विधायक प्रदीप चौधरी सिकंदराबाद बिधायक लक्ष्मी राज सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष अंतुल तेवतिया, नगर पालिका अध्यक्ष दीप्ती मित्तल सहित सैकड़ो की संख्या में भाजपाई

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद के खिलाफ धरने पर बैठे भाजपाई

बुलंदशहर शनिवार को नगर के काला आम स्थित राज बाबू पार्क में भाजपा जिला अध्यक्ष विकास चौहान व सदर विधायक प्रदीप चौधरी सिकंदराबाद बिधायक लक्ष्मी राज सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष अंतुल तेवतिया, नगर पालिका अध्यक्ष दीप्ती मित्तल सहित सैकड़ो की संख्या में भाजपाई पदाधिकारी के साथ धरने पर बैठे। भाजपाइयों की मांग थी कि झारखंड राज्य से नवनिर्वाचित कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर आयकर विभाग  को  करीब 300 करोड़ की बरामदगी हुई है उसी के खिलाफ आज भाजपाई धरने पर बैठ गए।

भाजपाइयों ने मांग है कि कांग्रेस के  राज्यसभा सांसद के ठिकानो पर आयकर विभाग को जो नगदी प्राप्त हुई है  राज्यसभा सांसद के खिलाफ कठोर से कठोर कानूनी कारवाई की जाए। जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में चले कई घंटे धरना  प्रदर्शन के बाद भाजपाई कांग्रेस मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए राजा बाबू पार्क से कलेक्ट्रेट  पहुंचे और राज्यपाल के नाम जिलाधिकारी सीपी सिंह को  अपनी मांगों का एक ज्ञापन सौपा।

इस मौके पर भाजपा जिला महामंत्री अजय त्यागी संजय गुर्जर संतोष वाल्मीकि अमित बंसल योगेश गुप्ता  गौरव मित्तल कुलदीप चौधरी दिवाकर सिंह दीपक दुलैया दीपक ऋषि सारिका शर्मा तमाम  लोग मौजूद रहे