निःशुल्क चिकित्सा कैंप में 250 मरीजों ने लिया परामर्श व मुफ्त दवा

बुलंदशहर: जहांगीराबाद नगर के मुहल्ला प्रभुदायल में निशुल्क चिकित्सा कैंप लगाया गया। जहां नेत्र, पेट, व अन्य स्वास्थ्य संबंधित मरीजों को टीम ने मुफ्त दवा व परामर्श दिया।

निःशुल्क चिकित्सा कैंप में 250 मरीजों ने लिया परामर्श व मुफ्त दवा

बुलंदशहर: जहांगीराबाद नगर के मुहल्ला प्रभुदायल में निशुल्क चिकित्सा कैंप लगाया गया। जहां नेत्र, पेट, व अन्य स्वास्थ्य संबंधित मरीजों को टीम ने मुफ्त दवा व परामर्श दिया।

एक दिवसीय चिकित्सा कैंप मोहल्ला प्रभुदयाल में मनमोहन अग्रवाल के आवास पर  ज़ी. एस मेडिकल कालेज गाजियाबाद से आये डा. अविनाश आनंद के नेतृत्व में पांच सदस्य टीम ने कैंप में मरीजों को निशुल्क परामर्श व दवाइयाँ उपलब्ध कराईं।


   मनमोहन अग्रवाल ने जानकारी  देते हुये बताया की उनके आवास पर बीते दिनों से श्रम कार्ड और आयुष्मान कार्ड कैंप निरंतर जारी है।

आज आयोजित चिकित्सा कैंप में 250 मरीजों के स्वास्थ्य चेकअप व मुफ्त दवाइयाँ भी उपलब्ध कराई गयीं। उन्होंने कहा मानव सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं जोकि अपने पन का एहसास कराती है।

डा. अविनाश आनंद  ने बताया कि कैंप में अधिकतर मरीज नेत्र, पेट, एलर्जी व अन्य स्वास्थ्य संबंधित बीमारी के आये। सभी को मुफ्त दवाइयाँ और परामर्श उपलब्ध कराया गया।


   इस मौके पर मौजूद लोगो ने मनमोहन अग्रवाल के इस सराहनीय कार्य कि प्रशंसा की। कैंप आयोजक मनमोहन अग्रवाल ने बताया की आगे भी समाज से जुड़े ऐसे कैंप के आयोजन होते रहेंगे।