Bulandshahr अतिक्रमण के खिलाफ नगर पालिका का अभियान शुरू

बुलंदशहर : स्याना में शुक्रवार को नगर पालिका प्रशासन ने अवैध रूप से अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की।

Bulandshahr अतिक्रमण के खिलाफ नगर पालिका का अभियान शुरू

Bulandshahr अतिक्रमण के खिलाफ नगर पालिका का अभियान शुरू

बुलंदशहर : स्याना में शुक्रवार को नगर पालिका प्रशासन ने अवैध रूप से अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। एसडीएम गजेंद्र सिंह, सीओ दिलीप सिंह,नगर पालिका अधिशासी अधिकारी सेवाराम राजभर व कोतवाली प्रभारी प्रेमचंद शर्मा के नेतृत्व में टीम ने नगर में अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ अभियान चला कर जुर्माना वसूला। नगर पालिका अधिशासी अधिकारी सेवाराम राजभर ने कहा कि सार्वजनिक स्थान पर बिल्डिंग मटेरियल का सामान डालकर अतिक्रमण और प्रदूषण करने वालों पर कार्यवाही की जा रही है। बिल्डिंग मटेरियल के समान को खुले में डालने से हवा में डस्ट प्रदूषण का काम करती है।

इस पर रोक लगाने के लिए सभी व्यापारियों से बिल्डिंग मटेरियल के सामान को अपने निजी स्थान पर ढक कर रखने के लिए कहा गया है। 


 70,000 का जुर्माना लगायाअवैध अतिक्रमण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों ने 70 हजार का जुर्माना वसूला। एसडीएम गजेंद्र सिंह ने कहा कि जुर्माने की कार्रवाई के साथ चेतावनी भी दी जा रही है। अगर भविष्य में कोई कानून का उल्लंघन करेगा तो कड़ी कार्रवाई होगी।प्रशासन की हुई कार्यवाही से अवैध रूप से अतिक्रमण करने वालों में हड़कंप मच गया। अवैध अतिक्रमणकारियों पर प्रशासन ने कार्यवाही की है। प्रशासनिक अधिकारियों की हुई कार्यवाही से नगर में खलबली मची रही। व्यापारी अपने सामान को इधर-उधर उठाते हुए नजर आए।

एसडीएम गजेंद्र सिंह, सीओ दिलीप सिंह, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी सेवाराम राजभर, कोतवाली प्रभारी प्रेमचंद शर्मा, एसएसाई छैल बिहारी शर्मा कस्बा इंचार्ज सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा।