प्राधिकरण और एमएलसी की जमीन पर रवि प्रधान का कब्जा अब सीएम योगी से होगी शिकायत

नोएडा। भाजपा मंडल अध्यक्ष रवि प्रधान पर नोएडा प्राधिकरण और एमएलसी की जमीन कब्जाने का आरोप लगा है। पीड़ित नागेंद्र पिछले काफी समय रवि प्रधान के खिलाफ प्राधिकरण से लेकर प्रशासन तक को शिकायत कर रहे हैं।

प्राधिकरण और एमएलसी की जमीन पर रवि प्रधान का कब्जा अब सीएम योगी से होगी शिकायत

प्राधिकरण और एमएलसी की जमीन पर रवि प्रधान का कब्जा अब सीएम योगी से होगी शिकायत 

नोएडा। भाजपा मंडल अध्यक्ष रवि प्रधान पर नोएडा प्राधिकरण और एमएलसी की जमीन कब्जाने का आरोप लगा है। पीड़ित नागेंद्र पिछले काफी समय रवि प्रधान के खिलाफ प्राधिकरण से लेकर प्रशासन तक को शिकायत कर रहे हैं। लेकिन रवि प्रधान पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। पीड़ित का कहना है कि अब वह इस पूरे मामले को लेकर मुख्यमंत्री योगी से मिलकर शिकायत करेंगे। साथ ही पूर्व प्रधान के साथ मिले प्राधिकरण के अफसरों की भी शिकायत करेंगे। जिससे की रवि प्रधान समेत भ्रष्टाचार में लिप्त अफसरों पर भी कार्रवाई की जाए। 

थाना फेज दो स्थित इलाहाबाद गांव के भाजपा मंडल अध्यक्ष रवि प्रधान पुत्र स्वर्गीय हो राम पर आरोप है कि उन्होंने माजरा इलाहाबाद के नया गांव में खसरा संख्या 45 और खसरा संख्या 42 में नोएडा प्राधिकरण की जमीन पर कई लोगों को मकान तथा मार्केट आदि बना लिए हैं । पंकज खसरा संख्या 45 में दो जगह पर जमीन मौजूद है तथा खसरा संख्या 42 में भी दो जगह पर जमीन मौजूद है ।

रवि प्रधान ने खसरा संख्या 43 में अपने भाई हरेंद्र के साथ मिलकर बाहर के चार लोगों को अपनी खरीदी हुई जमीन पर बैनामा कर दिया लेकिन उनका कब्जा खसरा संख्या 45 तथा खसरा संख्या 42 में दिल दिया । जबकि उक्त जमीन नोएडा प्राधिकरण की है । हाल ही में 2 नवंबर और 5 नवंबर को हुई पैमाइश में उसने खसरा संख्या 45 तथा 42 में सिर्फ दो भूखंडों की पैमाइश कराई है। जबकि जिन भूखंडों पर उन लोगों को कब्जा दिला दिया है उनकी पैमाइश वह नहीं करवाता हैl इसमें नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी और पुलिस भी मिली हुई है। 

गलत तरीके से कराई पैमाईश 


गांव के ही नागेंद्र पुत्र प्रताप ने बताया कि गलत तरीके से पैमाइश कराई गई है। पैमाइश को लेकर उन्होंने नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉक्टर लोकेश एम से मुलाकात की तथा अवैध कब्जा की पूरी जानकारी दी। सीईओ ने 14 नवंबर को जमीन की पैमाइश करने का आदेश दिए। जिस जमीन की पैमाइश रवि प्रधान नहीं करता था। इस जमीन पर रवि प्रधान ने अवैध रूप से मार्केट तथा दुकान एवं फ्लैट आदि बना लिए। रवि ने कई लोगों को फर्जी तरीके से कब्जा भी दिलवा दिया है।

इसी पैमाइश की आड़ में पटवारी ने नागेंद्र और उनके भतीजे को गुमराह करके रवि प्रधान के घर पर बुला लिया तथा उनके साथ जानलेवा हमला करके बुरी तरीके से मारपीट की। नागेंद्र का कहना है कि अब वह इस पूरे को लेकर मुख्यमंत्री योगी से मिलकर शिकायत करेंगे।