Diljit-Dosanjh का लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लाइव म्यूजिक कंसर्ट का आयोजन
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पंजाबी सिंगर व एक्टर दलजीत दोसांझ धमाल मचाने वाले हैं। पंजाबी सिंगर का लाइव म्यूजिक कंसर्ट का आयोजन शहीद पथ स्थित इकाना स्टेडियम में 22 नवंबर यानी कल होने वाला है।
दिलजीत दोसांझ का लखनऊ के इकाना में लगाएंगे तड़का, इन रास्तों पर रहेगा रूट डायवर्जन
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पंजाबी सिंगर व एक्टर दलजीत दोसांझ धमाल मचाने वाले हैं। पंजाबी सिंगर का लाइव म्यूजिक कंसर्ट का आयोजन शहीद पथ स्थित इकाना स्टेडियम में 22 नवंबर यानी कल होने वाला है। इस कार्यक्रम में बड़ी तादाद में लोगों के पहुंचने की संभावना है। इसी को देखते हुए लखनऊ पुलिस ने अपनी कमर कस ली है। सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था के मद्देनजर रूट डायवर्ट कर दिया है। साथ ही इस दौरान श्क्या करे और क्या नहींश् इसको लेकर भी एडवाइजरी जारी कर दी है।
पंजाबी सिंगर दलजीत दोसांझ के कार्यक्रम को लेकर दोपहर 1 बजे रात 12 बजे यानी कार्यक्रम की समाप्ति तक रूट डायवर्ट रहेगा। लखनऊ पुलिस की ओर साफ कहा गया कि बिना टिकट किसी को भी एंट्री नहीं मिलेगी। साथ ही अपने सामान की खुद सुरक्षा करें और अपनी दवाइयां भी अपने साथ रखें। वहीं लखनऊ ट्रैफिक पुलिस की ओर से बताया गया कि कार्यक्रम के दौरान शहीदपथ, अर्जुनगंज पर वाहनों का दबाव रहने की संभावना है। इसलिए सभी से अनुरोध है कि बेहद जरूरी ना होने पर इन रास्तों पर ना निकले।
1- कार्यक्रम के दौरान शहीद पथ पर सभी बसें व छोटे-बड़े व्यवहारिक गाड़ियों के आने जाने पर प्रतिबंध रहेगा। हालांकि अन्य वैकल्पिक मार्ग खुले रहेंगे। इस दौरान निजी वाहनों और किराये की टैक्सी व कार पर रोक नहीं रहेगी।
2- सुल्तानपुर रोड पर ट्रैफिक अमूल तिराहा से डायवर्ट होंगे। साथ ही कैंट की ओर से आ रही गाड़ियां कटाई पुल व लालबत्ती से डायवर्ट होंगे।
3- रोजवेज की तरफ से निर्गत डायवर्जन प्लान प्राईवेट बसें भी सख्ती से पालन करेंगे।