खाटू श्याम के भजनों पर देर रात्रि तक श्रद्धालु झूमे
स्याना : श्याम सुमिरन महोत्सव में खाटू श्याम के भजनों पर देर रात्रि तक श्रद्धालु झूमते रहे। बुधवार की देर शाम नगर के बुगरासी मार्ग स्थित गांधी मेंमोरियल इंटर कालेज के निकट श्याम किशोरी कमेटी के तत्वाधान में श्री श्याम सुमिरन महोत्सव भजन संध्या का आयोजन किया गया।

खाटू श्याम के भजनों पर देर रात्रि तक श्रद्धालु झूमे
स्याना : श्याम सुमिरन महोत्सव में खाटू श्याम के भजनों पर देर रात्रि तक श्रद्धालु झूमते रहे। बुधवार की देर शाम नगर के बुगरासी मार्ग स्थित गांधी मेंमोरियल इंटर कालेज के निकट श्याम किशोरी कमेटी के तत्वाधान में श्री श्याम सुमिरन महोत्सव भजन संध्या का आयोजन किया गया।
जिसमें मौजूद सैकड़ो श्रद्धालु देर रात्रि तक खाटू श्याम के भजनों पर झूमते रहे। भजन संध्या में दिल्ली के गायक शीतल पांडे वी मध्य प्रदेश की गायिका अधिष्टा व अनुष्का ने खाटू श्याम के भजन प्रस्तुत कर मौजूद श्रद्धालुओं को झूमने को मजबूर कर दिया। कार्यक्रम के आयोजन राहुल वर्मा ने बताया कि श्याम किशोरी कमेटी के तत्वाधान में श्री श्याम सुमिरन महोत्सव भजन संध्या का आयोजन किया गया था। जिसमें दिल्ली मध्य प्रदेश गाजियाबाद आदि शहरों के गायकों द्वारा भगवान के भजन प्रस्तुत किए गए।
वहीं देर रात्रि प्रसाद वितरण के साथ भजन संध्या का समापन किया गया। इस दौरान राहुल वर्मा, मयंक अग्रवाल, राहुल गर्ग, अमित गर्ग, अदीप अग्रवाल, शालीन गर्ग, राहुल जिंदल ,अंकित जिंदल, निशु रस्तोगी व पुनीत सिंघल आदि कमेटी सदस्य मौजूद रहे।