बुलंदशहर के पवन की साइकिल यात्रा देश में बनी चर्चा का विषय
बुलंदशहर की स्याना तहसील के ऊंचागांव ब्लॉक के गांव अलीनगर के रहने वाले पवन कुमार की साइकिल यात्रा देश में चर्चा का विषय बन गई है। पवन कुमार ग्रामीण पृष्ठभूमि के रहने वाले हैं।
बुलंदशहर के पवन की साइकिल यात्रा देश में बनी चर्चा का विषय
बुलंदशहर की स्याना तहसील के ऊंचागांव ब्लॉक के गांव अलीनगर के रहने वाले पवन कुमार की साइकिल यात्रा देश में चर्चा का विषय बन गई है। पवन कुमार ग्रामीण पृष्ठभूमि के रहने वाले हैं। पवन के चार भाई बहन हैं। पवन साइकिल पर सवार होकर भारत भ्रमण पर निकला हुआ है। पवन के पिता राकेश कुमार ने बताया कि उनका पुत्र 6500 किलोमीटर से अधिक यात्रा तय कर चुका हैं । जिसमें पवन ने 6 स्टेट पार किए हैं।
आठ ज्योतिर्लिंग और दो धाम किए पूर्ण
पवन के पिता ने बताया कि उनके पुत्र ने यू पी, MP, गुजरात, महाराष्ट्र ,कर्नाटक और तमिलनाडु में यात्रा कर 8 ज्योतिर्लिंग और दो धाम को अपने साइकिल यात्रा से पूर्ण किया है। इस समय पवन रामेश्वरम और द्वारका को करते हुए हैं कन्याकुमारी की तरफ रफर कर रहा हैं । सफर में पवन ने कभी-कभी साइकिल पंचर की समस्या का सामना किया है।
साइकिल से भारत भ्रमण पर निकला है पुत्र
पवन के पिता ने बताया कि उनके पुत्र का साइकिल से भारत भ्रमण का सपना है। जिसे वह पूर्ण करने के लिए साइकिल पर सवार होकर निकला हुआ है। उन्होंने बताया कि पवन को रास्ते में कई दिक्कत तो कभी सामना करना पड़ा। पुत्र से लगातार बातचीत करते हुए पुत्र की हिम्मत को आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनका पुत्ररात में रुकने के लिए मंदिर, आश्रम ,पेट्रोल पंप को प्रमुखता देता है।
धर्म के प्रति युवाओं को जागरूक करना चाहता है पवन
साधारण किसान का बेटा साइकिल पर सवार होकर भारत भ्रमण करने के साथ धर्म के प्रति युवा पीढ़ी को जागरूक करना पवन का सपना है। पवन के पिता ने बताया कि धर्म के प्रति युवाओं में जागरूकता फैलाने के साथ बेटियों के सम्मान में समाज को नया संदेश देना चाहता है। उनका कहना है कि बेटे की इस यात्रा से उन्हें बेहद गर्व है। पवन की यह साइकिल यात्रा क्षेत्र ही नहीं बल्कि पूरे देश में चर्चा का विषय बनी है।