बहराइच में सिर कटी लाश की हुई शिनाख्त श्रावस्ती की रहने वाली थी महिला अभी तक नहीं मिला सिर

बहराइच, यूपी के बहराइच जिले के जगन्नाथपुर गांव में स्थित नहर के निकट जंगल में एक महिला की सिर कटी लाश बरामद हुई थी।

बहराइच में सिर कटी लाश की हुई शिनाख्त श्रावस्ती की रहने वाली थी महिला अभी तक नहीं मिला सिर

बहराइच में सिर कटी लाश की हुई शिनाख्त श्रावस्ती की रहने वाली थी महिला अभी तक नहीं मिला सिर

बहराइच, यूपी के बहराइच जिले के जगन्नाथपुर गांव में स्थित नहर के निकट जंगल में एक महिला की सिर कटी लाश बरामद हुई थी। उसकी पहचान हो गई है। महिला श्रावस्ती जिले की निवासी है। साथ ही बुधवार रात से वह गायब थी। हालांकि अभी तक महिला का सिर बरामद नहीं हुआ है। पुलिस घटना के खुलासे में लग गई है।कोतवाली नानपारा अंतर्गत ग्राम पंचायत जगन्नाथपुर में नहर के निकट जंगल में एक 26 वर्षीय अज्ञात युवती की लाश शुक्रवार को मिली थी।

इससे हड़कंप मच गया। सर गायब होने से युवती की पहचान करने में दिक्कत हो रही थी। हालांकि फोटो से मृतक महिला की पहचान परिवार के लोगों ने कर ली है।

कोतवाली पहुंचे श्रावस्ती जिले के मल्हीपुर थाना क्षेत्र के चमरपुरवा श्रीनगर गांव निवासी अमीना (26) पत्नी अलीमुद्दीन परिवार के लोगों के साथ गांव पहुंची। उन्होंने मृतक की पहचान साजरून के रूप में की। उन्होंने बताया कि मृतक उनकी बहू थी। बुधवार शाम सात बजे वह अचानक गायब हो गई। बहू के गायब होने की सूचना मल्हीपुर थाने में भी दी गई थी। इस मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रद्युम्न सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि परिवार के लोगों ने मृतक की पहचान कर ली है। अन्य जांच चल रही है।

बच्ची के रोने पर हुई जानकारी

मृतक साजरून की सास अमीना ने बताया कि बहू को एक बेटी है। जब वह बुधवार शाम सात बजे गायब हुई तो बेटी रोने लगी। इस पर साजरून के गायब होने की जानकारी हुई और तलाश शुरू की गई। साथ ही पुलिस को अवगत कराया गया