नाले को दूषित कर रहीं 15 इकाइयों के कनेक्शन काटे

साहिबाबाद, 24 मई ( राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) के सख्त होने पर अधिकारियों ने प्रदूषण फैलाने वालों पर कार्रवाई शुरू कर दी है।

नाले को दूषित कर रहीं 15 इकाइयों के कनेक्शन काटे

साहिबाबाद, 24 मई  राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) के सख्त होने पर अधिकारियों ने प्रदूषण
फैलाने वालों पर कार्रवाई शुरू कर दी है।

मंगलवार को मोहन नगर जोन में बृज विहार के नाले को दूषित कर रही
15 औद्योगिक इकाइयों के बिजली के कनेक्शन काट दिए गए।

इकाइयों में अवैध रूप से लगाए गए सबमर्सिबल
को उखाड़ दिए। यह नाला लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है।

बृज विहार का नाला ट्रांस हिडन के लिए
बीमारी परोस रहा है। निगम द्वारा इस नाले की सफाई के लिए करोड़ों रुपये का ठेका दिया है।

अत्याधुनिक मशीनों
से नाले की सफाई का काम चल रहा है।

एक तरफ नाला साफ हो रहा तो दूसरी तरफ औद्योगिक इकाइयों से
निकला पानी इसे दूषित कर रहा है।

नाले को साफ रखने के लिए जिलाधिकारी ने अपर नगर मजिस्ट्रेट चंद्रेश
कुमार के नेतृत्व में नगर निगम, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड,

बिजली विभाग के अधिकारियों की टीम गठित की थी। टीम
ने प्रदूषण फैला रही नाले से पास की 100 से अधिक अवैध इकाइयों को चिह्नित किया था। पहले चरण में मोहन


नगर जोन के जनकपुरी, शहीदनगर, गरिमा गार्डन, भोपुरा, पसौंडा आदि इलाकों में चल रही अवैध फैक्ट्रियों के
बिजली-पानी के कनेक्शन काटे जा रहे है।

मंगलवार को जिन इकाइयों के कनेक्शन काटे गए उनमें कपड़ों की रंगाई
का काम होता था। रसायनिक रंगों से युक्त पानी को नाले में बहाया जा रहा था।

निगम के जोनल प्रभारी राजवीर
सिंह ने बताया कि आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।

यदि इन इकाइयों को चोरी-छिपे फिर से संचालित किया जाता है
तो इनको सील कर दिया जाएगा।