मतदाता जागरूकता के लिए आयोजित की विभिन्न प्रतियोगिताएं
इसी क्रम में वर्तमान चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिये और आमजन को मतदान के प्रति जागरूक करने हेतु स्वयंसेवकों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। एनएसएस स्वयंसेवकों ने मतदाता जागरूकता के लिए 03 से 10 फरवरी तक सोशल मीडिया अभियान में भाग लिया।
एमएमएच कॉलेज गाजियाबाद की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा निर्वाचन आयोग के स्वीप कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भागीदारी कर रही है। इसी क्रम में वर्तमान चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिये और आमजन को मतदान के प्रति जागरूक करने हेतु स्वयंसेवकों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। एनएसएस स्वयंसेवकों ने मतदाता जागरूकता के लिए 03 से 10 फरवरी तक सोशल मीडिया अभियान में भाग लिया। कैफ खान, आकाश चौधरी, अंजलि चौबे, दिवाकर वशिष्ठ, तान्या, निकिता, रूपम वर्मा, आदर्श शर्मा, सुनैना, ज्योति यादव, साक्षी सिंह जैसे कई स्वयंसेवकों ने अपने स्व-निर्मित / डिजिटल पोस्टर तथा वीडियो अपील सोशल मीडिया पर पोस्ट किए, जिससे आमजन को 10 फरवरी को वोट डालने के लिए जागरूक करने का प्रयास किया गया। कार्यक्रम अधिकारी आरती सिंह ने बताया कि इस्तेमाल किए गए प्लेटफॉर्म फेसबुक, व्हाट्सएप स्टेटस, इंस्टाग्राम पोस्ट/ रील, ट्विटर इत्यादि थे और इस अभियान की अनुमानित पहुंच लगभग 50000 रही। हम इतनी संख्या में लोगों तक अपनी बात पहुंचा कर खुश हैं और ऐसे ही लगातार लोगों को अपना वोट डालने के लिए प्रेरित करते रहेंगे। इस प्रतियोगिता के विजेता पूर्व स्वयंसेवक कैफ खान रहे। वोट डालने के बाद की सेल्फी के लिए भी प्रतियोगिता हुई, जिसमें रूपम वर्मा, सबा और आदर्श शर्मा की सेल्फी सर्वश्रेष्ठ रही। स्वयंसेवकों ने वोट डालने हेतु एसएमएस/ व्हाट्सएप द्वारा भी अपने परिचितों को संदेश भेजे जिसकी संख्या करीब 27000 रही।