मोटो जीपी और ट्रेड शो के चलते 22 को स्कूल बंद

जिले में 21 से 25 सितंबर तक आयोजित होने वाले मोटो जीपी और इंटरनेशनल ट्रेड शो के आयोजन के चलते 22 सितंबर को नर्सरी से 12वीं तक सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रहेंगे।

मोटो जीपी और ट्रेड शो के चलते 22 को स्कूल बंद

इंटरनेशनल ट्रेड शो

जिले में 21 से 25 सितंबर तक आयोजित होने वाले मोटो जीपी
और इंटरनेशनल ट्रेड शो के आयोजन के चलते 22 सितंबर को नर्सरी से 12वीं तक सभी सरकारी और
निजी स्कूल बंद रहेंगे। वहीं, जिले के कॉलेज और विश्वविद्यालयों में 21 और 22 दोनों दिन अवकाश
रहेगा। कुछ स्कूलों में शनिवार को भी अवकाश रहेगा। घोषित अवकाश के कारण कई स्कूलों में परीक्षा
प्रणाली प्रभावित हो गई है।


ग्रेटर नोएडा स्थित रियान इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्य सुधा सिंह ने बताया कि स्कूल में
अर्द्धवार्षिक परीक्षा जारी है। छुट्टी के कारण 22 सितंबर को होने वाली परीक्षा स्थगित कर दी गई है।
किसी अन्य दिन इन परीक्षा को कराया जाएगा। इसके लिए तिथि निर्धारण का कार्य चल रहा है। वहीं,
ग्रेनो कैमब्रिज स्कूल की प्रवक्ता एवं शिक्षिका डॉ. सोनिया वर्मा ने बताया कि 22 के अलावा स्कूल
शनिवार को भी बंद रहेगा, यानि कुल तीन दिनों तक स्कूल बंद रहेगा।


वहीं, फादर एग्नल स्कूल की शिक्षिका एवं प्रवक्ता दीपशिखा ने बताया कि छुट्टियों के दृष्टिगत स्कूल ने
परीक्षा को लेकर पूर्व में ही तिथि निर्धारित कर ली थी। सेक्टर-30 डीपीएस की प्रवक्ता सल्तनत खान
और एपीजे स्कूल प्रबंधन ने बताया कि विभाग से आदेश मिले हैं। आदेशानुसार छुट्टी रहेगी। वहीं, ग्रेटर
नोएडा स्थित जेपी इंटरनेशनल स्कूल प्रबंधन का कहना है कि 21 से 25 तक स्कूल में छुट्टी रहेगी।


जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि स्कूलों में एक दिन और कॉलेज और
विश्वविद्यालयों में दो दिनों का अवकाश घोषित किया गया है।