मोदी ने गोवा के मुक्ति दिवस पर दी बधाई

नई दिल्ली, 19 दिसंबर (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को गोवा के मुक्ति दिवस के अवसर पर राज्य के लोगों को बधाई दी।

मोदी ने गोवा के मुक्ति दिवस पर दी बधाई

नई दिल्ली, 19 दिसंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को गोवा के मुक्ति दिवस के
अवसर पर राज्य के लोगों को बधाई दी।


श्री मोदी ने एक ट्वीट में कहा, “गोवा के लोगों को गोवा मुक्ति दिवस की बधाई। इस दिन हम गोवा
को मुक्त कराने के आंदोलन का हिस्सा रहे सभी लोगों के साहस और स्मरणीय योगदान को याद


करते हैं। हमें उनकी दूरदर्शिता से प्रेरणा मिलती है और हम गोवा के विकास की दिशा में काम कर
रहे हैं।”

गौरतलब है कि भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा 1961 में पुर्तगाली शासन से तटीय राज्य की मुक्ति के
उपलक्ष्य में हर वर्ष 19 दिसंबर को गोवा मुक्ति दिवस मनाया जाता है।