04 विदेशी नागरिको को मैथ ड्रग्स के साथ किया गिरफ्तार।
थाना ईकोटेक प्रथम, दादरी पुलिस व स्वाट टीम के संयुक्त प्रयास से दिनांक 17.04 .24 को अफ्रीकी मूल के विदेशी अभियुक्तगण को अवैध ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया गया था ।
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर का सराहनीय कार्य
थाना ईकोटेक प्रथम, दादरी पुलिस व स्वाट टीम के संयुक्त प्रयास से दिनांक 17.04 .24 को अफ्रीकी मूल के विदेशी अभियुक्तगण को अवैध ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया गया था । गिरफ्तार अभियुक्त गण की निशादेही पर सी-21/4 ओमीक्रॉन 1 मथुरापुर से एक ड्रग फैक्ट्री पकड़ी गयी है। जहाँ से करीब 26 किलो 760 ग्राम MDMA/मैथ व ड्रग्स बनाने के उपकरण व रासायनिक पदार्थ व ड्रग्स की सप्लाई मे प्रयुक्त 02 कार बरामद हुई है।
अभियुक्तों का विवरण
1. IFEANYI JOHNBOSCO S/O OKAFOR R/O AMECHI NIGERIA
2. CHIDI S/O IBEKWE R/O ENUGUA NIGERIA
3. EMMENUEL S/O EBUKA R/O LAGOS NIGERIA
4. ONYEKECHI S/O OKEREK (FRENK) R/O ABIA STATE NIGERIA
समस्त हाल निवासीगण सी-21/4 ओमीक्रॉन 1 मथुरापुर थाना दादरी गौतमबुद्धनगर।
अपराध करने का तरीका
अभियुक्तगण अफ्रीकी मूल के निवासी हैं और दिल्ली एनसीआर रीजन में ड्रग्स सप्लाई सिंडीकेट चलाते हैं और यहीं इनका बेस है । हाल में ही इन्होंने कुछ दिन पूर्व मथुरापुर ओमीक्रॉन 1 मे एक मकान किराये पर लिया जहां पर करीब तीन चार महीने पहले इन्होंने अपना एक फैक्ट्री सैटअप बनाया था । बीट इंटेलिजेंस की सूचना के आधार पर इन पर लगातार निगरानी की जा रही थी । जिसके परिपेक्ष्य मे श्रीमान पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा के निर्देशन मे स्वाट टीम गौतमबुद्धनगर, थाना इकोटेक प्रथम, थाना दादरी पुलिस की एक संयुक्त टीम इस फैक्ट्री सैटअप के अनावरण हेतु गठित की गई थी । ड्रग्स मैन्यूफैक्चरिंग के बाद इस सिंडिकेट द्वारा अपने एजेंट, ऑनलाइन ऑर्डर, शॉपिंग एप्स के माध्यम से ड्रग्स का निर्यात दिल्ली एनसीआर के कॉलेज यूनिवर्सिटी, व नोर्थ ईस्ट राज्यों मे करने की योजना थी । इन अभियुक्तगण के RAW MATERIAL/CHEMICAL सप्लायर्स, इनके नेटवर्क । इनके समस्त फाइनेंशियल ट्रान्जैक्शन, विदेश में जुडे सप्लाई के तार से सम्भावित लिंक और समस्त BACKWARD/FORWARD LINKAGES पर गहनता से जांच की जाएगी ।
बरामदगी का विवरण
1. हीटिंग मैन्टल 04
2. 08 गोल जार,
3. एक संघनन जार व
4. दो पृथककारी कीप 5. भगोने 04 दो स्टील व दो एल्युमीनियम व
6. 03 चमचे
7. 06 बिजली टेप
8. एक सफेद तसला
9. दो बंडल 1.5 इन्ची साईज का रबर का पाईप करीब 24 मीटर
10. 04 फेस रेस्पीरेटर (हाईमास्क) व
11. 02 चश्मे
12. दो डी-फ्रीजर(01 ब्लू स्टार , 01 हायर ) 13. दो छलनी व दो फ्रूट जाली
14 दो इलेक्ट्रिक इंडक्शन
15. 05 प्लास्टिक के खाली डिब्बे छोटे बडे
16 दो प्लास्टिक के जार व एक मग
17. सात अदद गैलन प्लास्टिक की
18. एक दाब मशीन
19. दो प्लास्टिक ड्रम खाली 200 लीटर के
20. सात प्लास्टिक चौकोर व नौ प्लास्टिक गोल डिब्बे
22. एक छोटा गैस सिलेण्डर (05 किलो वाला )
23. दो कार (वरना व कोरोला अल्टिस )
23. 04 मोबाइल व
24. 02 पासपोर्ट ( एक वैध वीजा व एक की वीजा अवधि समाप्त अन्य दो की जानकारी की जा रही है )
25. 26 किलो 670 ग्राम तैयार ड्रग्स (MDMA /मैथ)
RAW MATERIALS –
1.METHANOL
2.HYPO PHOSPHORIC ACID
3.SULFURIC ACID
4.IODINE CRYSTALS
5.ACETONE6. IODINE
7. WHITE CRYSTLE (33 KG)
8.WHITE POWDER (2 KG)
पंजीकृत अभियोग का विवरण-
मु0अ0स0 45/24 धारा 8/21/27/27A/29/37 ndps act {14 विदेशी अधि0} थाना ईकोटेक प्रथम गौतमबुद्धनगर।
नोट- उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम को पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर द्वारा 25 हजार रूपये से पुरूस्कृत किया गया है।