Record of 14 and 19 will be broken under Yogi's leadership

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को अमरोहा में विशाल रैली को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने बीते सात साल में प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किये गये कार्यों की जमकर प्रशंसा की।

Record of 14 and 19 will be broken under Yogi's leadership

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को अमरोहा में विशाल रैली को संबोधित किया।

इस दौरान पीएम मोदी ने बीते सात साल में प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किये गये कार्यों की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने भरोसा भी जताया कि 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में मिली जीत का रिकॉर्ड इसबार योगी जी के नेतृत्व में टूट जाएगा। उन्होंने सीएम योगी के सुशासन, कानून व्यवस्था और विकास के आधार पर 2024 के लोकसभा चुनाव में अप्रत्याशित जीत की उम्मीद जताई। वहीं प्रधानमंत्री के मुख से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की हर तारीफ पर योगी-योगी के नारे गूंजते रहे।  

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने भाषण के दौरान कई बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की। उन्होंने यूपी को अपराधमुक्त बनाने के लिए सीएम योगी के परिश्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि पश्चिमी यूपी के कितने ही मोहल्लों में 'मकान बिकाऊ है' के पोस्टर लगाने पड़ते थे। योगी जी ने ऐसे अपराधियों से मुक्ति दिलाई है। हमें दोबारा किसी कीमत पर उन ताकतों को मजबूत नहीं होने देना है। 

पीएम मोदी ने कहा कि यहां सात साल से योगी जी की सरकार है। उन्होंने यूपी में दिखा दिया है कि गवर्नेंस, कानून व्यवस्था और विकास क्या होता है। योगी जी के नेतृत्व में 2014 और 2019 दोनों का रिकॉर्ड टूटेगा। योगी जी की सरकार यहां के युवाओं के लिए स्टेडियम भी बनवा रहे हैं।

जिन्होंने सपा, बसपा, कांग्रेस की सरकार देखी है वो योगी जी के कार्यकाल को देख लें। 2024 का चुनाव देश के भविष्य का चुनाव है। ये भारत के भाग्य को सुनिश्चित करेगा।