मिलावटी आटा बनाने वाली फ्लोर मिल पर प्रशासन की छापेमारी
स्याना : गुरुवार को खाद्य सुरक्षा सहायक आयुक्त व एसडीएम खाद्य टीम के साथ आटा फ्लोर मिल पहुंचे। वहीं अचानक छापामार कार्रवाई से आटा फ्लोर मिल में मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया।

मिलावटी आटा बनाने वाली फ्लोर मिल पर प्रशासन की छापेमारी
स्याना : गुरुवार को खाद्य सुरक्षा सहायक आयुक्त व एसडीएम खाद्य टीम के साथ आटा फ्लोर मिल पहुंचे। वहीं अचानक छापामार कार्रवाई से आटा फ्लोर मिल में मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। टीम ने फ्लोर मिल से आटे में मिलाए जाने वाली सामग्री को जप्त किया। वहीं जांच के लिए आटा सहित अन्य सामग्री के पांच नमूने भी लिए गए। खाद्य सुरक्षा सहायक आयुक्त ने बताया कि फ्लोर मिल में नकली आटा बनाने की जानकारी मिली थी।
जिसको लेकर फ्लोर मिल पर छापेमारी की गई है। बताया कि छापेमारी के दौरान फ्लोर मिल से 50 किलोग्राम के 176 बैग सेलखड़ी, 18 किलोग्राम के 101 बैग मार्वल भूसी पाउडर, 450 सेलखड़ी के खाली बैग व राम कंपनी के 82 खाली बैग भी बरामद किए हैं। इसके अलावा आनंद व नंदिनी मिल्क पाउडर के दो नमूने भी जांच के लिए लिए गए हैं।
इस दौरान नायब तहसीलदार बालेश्वर शर्मा,कोतवाली प्रभारी प्रेमचंद शर्मा सहित मंडी समिति कर्मी भी मौजूद रहे।