अवैध अतिक्रमण पर होगी हरगिज़ करवाई :-सेवाराम राजभर

बुलंदशहर : औरंगाबाद मंगलवार को नगर पंचायत पर आयोजित व्यापारी अधिकारियों की बैठक में पूर्व सभासद रियाजउद्दीन कुरैशी ने अपने मरहूम भाई फहीमुद्दीन कुरैशी के मकान को जबरन ढ़हा कर यतीम बच्चों को बेघर करने का आरोप लगाते हुए

अवैध अतिक्रमण पर होगी हरगिज़ करवाई :-सेवाराम राजभर

अवैध अतिक्रमण पर होगी हरगिज़ करवाई :-सेवाराम राजभर

बुलंदशहर : औरंगाबाद मंगलवार को नगर पंचायत पर आयोजित व्यापारी अधिकारियों की बैठक में पूर्व सभासद रियाजउद्दीन कुरैशी ने अपने मरहूम भाई फहीमुद्दीन कुरैशी के मकान को जबरन ढ़हा कर यतीम बच्चों को बेघर करने का आरोप लगाते हुए कस्बे के नागरिकों और व्यापारियों से बच्चों को इंसाफ दिलाने में सहयोग की मांग की।


अधिशासी अधिकारी सेवा राम राजभर ने तत्काल प्रतिउत्तर देते हुए बताया कि फहीमुद्दीन कुरैशी ने सरकारी जमीन पर असंवैधानिक रुप से अवैध कब्जा किया हुआ था। अवैध कब्जे को हटाने के लिए नियमानुसार तीन नोटिस जारी किए गए थे। उसके बाद भी कब्जे को बरकरार रखा गया जिसे नगर पंचायत द्वारा मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में नियमानुसार हटाया गया था। मृतक के परिवार जनों पर कस्बे में पक्का मकान मौजूद है तथा अवैध कब्जे दार के परिजन उसी में निवास करते हैं।

किसी को भी बेघर नहीं किया गया है और ना ही किसी से रोजगार छीना गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अवैध कब्जे हटाए जाने की मुहिम आगे भी जारी रहेगी भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई हर हाल में जारी रहेगी।