राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस पर सेठ एम आर जयपुरिया स्कूल द्वारा निकाली गई जागरूकता रैली
बहराइच राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस पर भिंगा रोड स्थित सेठ एम आर जयपुरिया स्कूल ने इंदिरा गांधी स्टेडियम से जिलाधिकारी कार्यालय तक जागरूकता रैली निकाली गई
दिलशाद अहमद बहराइच
आज का मुद्दा
बहराइच राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस पर भिंगा रोड स्थित सेठ एम आर जयपुरिया स्कूल ने इंदिरा गांधी स्टेडियम से जिलाधिकारी कार्यालय तक जागरूकता रैली निकाली गई इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों द्वारा पोस्टर और बैनर के माध्यम से प्रदूषण युक्त बहराइच तथा भारत को स्वच्छ बनाने के लिए जागरूक किया। कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचने पर जिलाधिकारी ने रैली में शामिल बच्चों से भंेट करते हुए कहा कि प्रदूषण एक ग्लोबल समस्या है
जिसके समाधान के लिए सभी को आगे आना होगा। डीएम ने छात्र-छात्राओं का आहवान किया कि प्रदूषण नियन्त्रण के लिए लोगों को जागरूक करें। इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक तथा शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।