Bulandshahr पुलिस चौकी परिसर में खड़े सीज वाहनों में लगी आग
(बुलंदशहर) नगर कोतवाली क्षेत्र की आवास विकास पुलिस चौकी परिसर में खड़े सीज वाहनों में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई।
भीषण अग्निकांड को नियंत्रित करने के लिए पहुंचे दमकल विभाग कर्मचारी
बुलंदशहर नगर कोतवाली क्षेत्र की आवास विकास पुलिस चौकी परिसर में खड़े सीज वाहनों में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। जिसमे कई वाहन जलकर खाक हो गए। आग की सूचना पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। शुरुआती जांच में फोर व्हीलर व टू व्हिलर वाहनों में आग लगी है। पुलिस के मुताबिक शुक्रवार दोपहर को आवास विकास पुलिस चौकी परिसर में खड़े पुराने सीज वाहनों में अचानक आग लग गई। वाहनों में आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई थी। पुलिस ने तत्काल मामले की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
चौकी प्रभारी ने बताया कि सीज हुए चौपहिया व दुपहिया वाहनों में आग लगी है। आग को बुझा दिया गया है। गनीमत यह है कि दमकल विभाग की टीम समय से मौके पर पहुंची। उसके बावजूद भी आग ने विकराल रूप ले लिया। आकाश में धुएं का गुबार देखकर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। हालांकि आग अन्य वाहनों और चौकी तक नहीं पहुंची। इस कारण बड़ा हादसा होने से टल गया। पुलिस शरारती तत्वों के एंगल से भी मामले की जांच कर रही है कि कहीं उन्होंने तो वाहनों में आग नहीं लगाई। पुलिस चौकी के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है।
अग्निशमन अधिकारी प्रमोद शर्मा ने बताया कि 12:10 पर उन्हें आग लगने की सूचना मिली थी। मौके पर तीन गाड़ियां मौजूद थी उसके बाद एक के बाद एक अग्निशमन की गाड़ियां आग बुझाती रही और आग पर काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया कि तेज धूप पड़ रही है, उन्होंने बताया कि किसी ने बीडी सिगरेट पी कर फेंक दी हो जिसकी वजह से आग लगी हो। हालांकि अभी वाहनों की संख्या का पता नहीं चल सका है।