बाल विवाह रुकवाने पहुंचे बाल संरक्षण अधिकारी आठ के खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज
बुलंदशहर : जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव चाकला में एक नाबालिग लड़की की शादी की सूचना पर पहुंचे बाल संरक्षण अधिकारी के साथ ग्रामीणों द्वारा बदसलूकी करने का मामला सामने आया है।
बाल विवाह रुकवाने पहुंचे बाल संरक्षण अधिकारी आठ के खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज
बुलंदशहर : जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव चाकला में एक नाबालिग लड़की की शादी की सूचना पर पहुंचे बाल संरक्षण अधिकारी के साथ ग्रामीणों द्वारा बदसलूकी करने का मामला सामने आया है। हालांकि बल संरक्षण अधिकारी ने पुलिस की मदद से स्थिति को काबू किया और आठ लोगों के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। जानकारी के मुताबिक बीती 19 जनवरी को बाल संरक्षण विभाग को जहांगीराबाद क्षेत्र के गांव चाकला में 15 वर्षीय नाबालिक बच्ची का विवाह किये जाने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना मिलने पर बाल संरक्षण अधिकारी अमित कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गये।
लेकिन जब टीम मौके पर पहुंची, तब तक शादी संपन्न हो चुकी थी। नाबालिक की शादी मेरठ के परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के गांव पसवाड़ा निवासी 18 वर्षीय रोबिन से हुई थी। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने जब दोनों बच्चों की उम्र से सम्बंधित प्रमाण पत्र मांगे तो वहाँ पर मौजूद परिजनों ने दस्तावेज दिखाने से मना करते हुए बाल संरक्षण अधिकारी के साथ धक्का-मुक्की और गाली-गलौज भी की।
मौके पर मौजूद पुलिस ने स्थिति को संभाला और दूल्हा व दुल्हन को अपनी हिरासत में ले लिया। इस सम्बंध में बाल संरक्षण अधिकारी ने दूल्हे के ताऊ और भाई तथा लड़की के माता-पिता सहित कुछ ग्रामीणों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
गुप्त सूचना पर यह कार्यवाही की गई है। आठ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाकर बाल विवाह रोकथाम अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।