DM ने आदर्श आचार संहिता उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के दिए निर्देश

बुलन्दशहर गुरुवार को निकुंज हाल में जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में एफ0एस0टी0/एस0एस0टी0/वी0 एस0टी0/बी0बी0टी0/लेखा टीम/सहायक व्यय प्रेक्षक टीमों को प्रशिक्षण दिया गया।

DM ने आदर्श आचार संहिता उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के दिए निर्देश

बुलन्दशहर गुरुवार को निकुंज हाल में जिलाधिकारी  चन्द्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में एफ0एस0टी0/एस0एस0टी0/वी0 एस0टी0/बी0बी0टी0/लेखा टीम/सहायक व्यय प्रेक्षक टीमों को प्रशिक्षण दिया गया।


प्रशिक्षक वरिष्ट कोषाधिकारी अनिल कुमार यादव द्वारा बताया गया कि समस्त एफ0एस0टी0/एस0एस0टी0 टीमों के सदस्य ई0एस0एम0एस0 ऐप अवश्य डॉउनलोड कर लें, इस ऐप के ही माध्यम से चेकिंग की कार्यवाही की जानी है। चेकिंग के दौरान जिस विभाग से कार्यवाही होनी है, उस विभागीय अधिकारी को अवगत कराए, विभागीय टीम आने के उपरान्त ही कार्यवाही पूर्ण करें।


कार्यशाला में वरिष्ट पुलिस ने निर्देशित करते हुए कहा कि एफ0एस0टी0/एस0एस0टी0 टीम द्वारा शस्त्र, शराब, रुपए तथा अन्य वितरण किए जाने वाली वस्तुये के पकड़े जाने पर तत्काल टीमे प्रभावी कार्यवाही करेंगी, किसी स्थान पर जनता को प्रलोभन में लेना, व जनता को धमकाना वाली शिकायत पर टीमें तत्काल पहुंच कर कार्येवाही करना सुनिश्चित करेंगी।


कार्यशाला में जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने समस्त टीमों को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त टीमें ई0एस0 एम0एस0 ऐप अवश्य डाउनलोड कर ले, ऐप के माध्यम से ही कार्यवाही की जानी है। आदर्श आचार संहिता लागू होते ही समस्त एस0एस0टी0 टीम चेकपोस्ट बनाकर चेकिंग का कार्य करेगी, और एफ0एस0टी0 टीम अपने अपने क्षेत्र में भ्रमण करते हुए किसी राजनैतिक दलों द्वारा जनता को प्रलोभन व धमकाना पर प्रभावी कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगी। समस्त की जाने वाली कार्यवाही की वीडियोग्राफी भी अवश्य कराएं।

समस्त टीमों को निर्देशित करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव निष्पक्ष, भयमुक्त, पारदर्शिता के साथ कराना है। आदर्श आचार संहिता उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।


इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि/रा)  विवेक कुमार मिश्र व सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी  जैपाल सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।