शिक्षक दिवस के अवसर पर छात्र और छात्राओं को सम्मानित किया गया
रिसिया के गायत्री विद्यापीठ पी जी कालेज में शिक्षक दिवस के अवसर पर खेल कूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले छात्र और छात्राओं को सम्मानित किया गया है,

शिक्षक दिवस पर खेल कूद में प्रतिभाग करने वाले छात्रों को सम्मानित किया।
रिसिया के गायत्री विद्यापीठ पी जी कालेज में शिक्षक दिवस के अवसर पर खेल कूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले छात्र और छात्राओं को सम्मानित किया गया है, कालेज चैंपियन आने वाले छात्र सुरेंद्र यादव पुत्र स्वामी दयाल बी ए तृतीय वर्ष को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया है।कई प्रतियोगिता में यह छात्र अव्वल रहा है।
गायत्री विद्यापीठ रिसिया में शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा विश्वनाथ श्रीवास्तव प्रबन्धक और सोहन लाल श्रीवास्तव अध्यक्ष रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो दिव्य दर्शन तिवारी प्राचार्य ने किया, तथा संचालन डा मुकेश चंद्र श्रीवास्तव ने किया।कार्यक्रम की शुरुआत डा सर्व पल्ली राधा कृष्णन की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया गया, इसके बाद शिक्षक दिवस के अवसर पर सभी शिक्षको का प्रबंध तंत्र की ओर से अंग वस्त्र के साथ बुके देकरसम्मानितकिया गया,उसके उपरांत वर्ष 2022_23तथा 2023_24 में खेल कूद प्रतियोगिताओं में अव्वल आने वाले सभी छात्र और छात्राओं को मेडल प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
यह श्लोक गुरु स्त्रोतम का हिस्सा है, जिसे आदि गुरु शकराचार्य ने अपने गुरु गोविन्द भगवद्पादा को समर्पित किया था। इस श्लोक का मतलब है कि गुरु ही ब्रह्मा है, गुरु ही विष्णु है, और गुरु ही महेश यानी शिव है, गुरु ही साक्षात् परब्रह्म हैं। इस श्लोक के मुताबिक, तीनों लोकों में गुरु से बढ़कर कोई नहीं है। महाविद्यालय के प्राचार्य दिव्य दर्शन तिवारी ने शिक्षक दिवस के अवसर पर कहा कि आज का दिन प्रख्यात विद्वान, शिक्षक और दार्शनिक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जन्मतिथि को याद करने के लिए मनाया गया था। उन्होंने भारत के दूसरे राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया। तब से, पूरे देश में, शिक्षक दिवस बड़े उत्साह और जुनून के साथ मनाया जाता है।।।
इस अवसर पर कृष्ण लाल श्रीवास्तव,डा सुभाष चंद्र, डा मुरारी लाल श्रीवास्तव,प्रहलाद,प्रो सुबी खान, प्रो आशुतोष त्रिपाठी,डा राम जन्म,दुर्गेश श्रीवास्तव,नंदन श्रीवास्तव,ई डी पी प्रमुख धर्मेंद्र श्रीवास्तव, पुस्तकालय प्रभारी रवेन्द्र श्रीवास्तव, आशीष श्रीवास्तव, रिखेश्वर प्रसाद, ममता, श्रेया,लक्ष्मी सहित शामिल रहे।।
चित्र परिचय__रिसिया गायत्री विद्यापीठ पीजी कालेज में विद्यालय चैंपियन आने वाले छात्र को ट्राफी देते प्राचार्य और प्रबंधक, छात्रा को सम्मानित करते प्राचार्य,और संबोधित करते प्रबंधक