पूर्व प्रधान के हत्यारोपी 25 हजार के इनामी बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़

बुलंदशहर। अहमदगढ़ पुलिस टीम की बीते दिनों अहमदगढ़ क्षेत्र के गांव ढकनंगला के पूर्व प्रधान रामवीर सिंह की गोलियां बरसाकर हत्या करने वाले शूटरों से मुठभेड़ हो गई।

पूर्व प्रधान के हत्यारोपी 25 हजार के इनामी बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़

पूर्व प्रधान के हत्यारोपी 25 हजार के इनामी बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़

बुलंदशहर। अहमदगढ़ पुलिस टीम की बीते दिनों अहमदगढ़ क्षेत्र के गांव ढकनंगला के पूर्व प्रधान रामवीर सिंह की गोलियां बरसाकर हत्या करने वाले शूटरों से मुठभेड़ हो गई। सीओ शिकारपुर ने जानकारी देते हुए बताया की मुठभेड़ में फरार दो शूटरों के पैरों में गोली लगने से घायल हो गए। घायल बदमाशों के पास से 2 तमंचे 315 बोर, दो जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस बरामद हुए है। फरार बदमाशों की धरपकड़ के लिए काम्बिंग की जा रही थी। एसएसपी ने फरार शूटर एवं अन्य नामजद आरोपियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।


एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि अहमदगढ़ पुलिस को सूचना मिली कि दो बदमाश पूर्व प्रधान की हत्या में शामिल थे उनको ग्राम पापड़ी वह गांव  ढकनगला के बीच नहर पटरी पर जंगल में जाते हुए देखा गया है। सूचना  के आधार पर  पुलिस टीम व सर्कल के अन्य थानों को आरटी सैट के जरिए अवगत कराया गया। थाना शिकारपुर पुलिस, थाना पहासू पुलिस व थाना अहमदगढ़ पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए। जिन्हें रोकने का प्रयास किया गया।

पुलिस के पीछा करने पर पुलिस से घिरता देख बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लग गई। घायल बदमाशों को दबोच लिया गया। जिनकी पहचान साजिद पुत्र मंसूर गांव मिर्जापुर जनपद अलीगढ़ व सुरेंद्र पुत्र कांति प्रसाद निवासी नंदग्राम जनपद गाजियाबाद के रूप में हुई। बदमाशों के पास से दो तमंचे ,कारतूस बरामद हुए है।


फरार आरोपियों पर 25-25 हजार का इनाम किया गया था घोषित


पूर्व प्रधान रामवीर सिंह की हत्या में उनके पुत्र नरेंद्र सिंह द्वारा वर्तमान प्रधान समेत पांच आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। एसएसपी ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ के दौरान फरार हुए बदमाश और घटना में नामजद अन्य फरार आरोपियों के खिलाफ 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया था। पुलिस की जांच में पता चला है कि पूर्व प्रधान रामवीर की हत्या को वर्तमान प्रधान बॉबी ने राजनैतिक प्रतिद्वंदिता एवं खुद के साथ किसी वारदात होने के डर के चलते कराई गई थी। पूर्व प्रधान की हत्या में नामजद आरोपी वर्तमान प्रधान बॉबी एवं अन्य आरोपियों ने घटना को अंजाम दिलाया था।

शूटर को 35 हजार रुपये दिए गए थे एडवांस


पुलिस के अनुसार मुठभेड़ में घायल शूटरों ने पूछताछ में खुलासा किया कि पूर्व प्रधान की हत्या उसके विरोधी पक्ष ने कराई थी। उन्हें हत्या करने के लिए सुपारी दी गई थी। हत्या के लिए 35 हजार रुपये एडवांस दिए गए थे। अभी पुलिस द्वारा हत्या के लिए तय की गई पूरी रकम का खुलासा नहीं किया है। पुलिस के अनुसार घायल बदमाशों पर पूर्व के आपराधिक मामले दर्ज हैं।


30 अगस्त को प्रधान की कि गई थी हत्या


एसएसपी ने बताया कि घायल बदमाश बेहद शातिर है, जिनके द्वारा 30 अगस्त को अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के गांव ढकनंगला के पूर्व प्रधान की गोली मारकर हत्या को अंजाम दिया गया था। घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, पुलिस टीमों द्वारा फरार अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।