वृन्दावन रासलीला महोत्सव 8 से 11 सितंबर 2024 पर्यंत अत्यंत श्रद्धा एवं धूमधाम के साथ आयोजित किया जा रहा है।
वृन्दावन।अखिल भारतीय निर्मोही बड़ा अखाड़ा (श्रीहित रासमंडल) में श्रीराधाष्टमी के पावन उपलक्ष्य में चतुर्दिवसीय दिव्य रासलीला महोत्सव 8 से 11 सितंबर 2024 पर्यंत अत्यंत श्रद्धा एवं धूमधाम के साथ आयोजित किया जा रहा है।
श्रीहित रास मण्डल में चतुर्दिवसीय दिव्य रासलीला महोत्सव 8 सितंबर से
वृन्दावन।अखिल भारतीय निर्मोही बड़ा अखाड़ा (श्रीहित रासमंडल) में श्रीराधाष्टमी के पावन उपलक्ष्य में चतुर्दिवसीय दिव्य रासलीला महोत्सव 8 से 11 सितंबर 2024 पर्यंत अत्यंत श्रद्धा एवं धूमधाम के साथ आयोजित किया जा रहा है।
जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने बताया है कि श्रीहित बड़ा रासमंडल के अध्यक्ष श्रीमहंत लाड़िली शरण महाराज के पावन सानिध्य में आयोजित होने वाले इस महोत्सव में प्रतिदिन सायं 5 बजे से रात्रि 8 बजे तक प्रख्यात रासाचार्य स्वामी देवेन्द्र वशिष्ठ महाराज के निर्देशन में दिव्य रासलीला का अत्यन्त नयनाभिराम व चित्ताकर्षक मंचन होगा।इसके अलावा 11 सितंबर को प्रात: 5 बजे से श्रीराधा जन्म लीला की अत्यंत मनोहारी प्रस्तुति दी जाएगी।
महन्त दंपत्ति शरण महाराज (काकाजी) ने सभी भक्तों-श्रृद्धालुओं से इस महोत्सव में उपस्थित होने का आग्रह किया है।