श्री गणेश चतुर्थी पर विराजमान हुए श्री गणेश
स्याना । श्री गणपति सेवा समिति के तत्वाधान में भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमा को बाजे गाजे के साथ नगर भ्रमण कराकर अग्रवाल कॉलोनी में स्थापित किया गया।
श्री गणेश चतुर्थी पर विराजमान हुए श्री गणेश
स्याना । श्री गणपति सेवा समिति के तत्वाधान में भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमा को बाजे गाजे के साथ नगर भ्रमण कराकर अग्रवाल कॉलोनी में स्थापित किया गया। नरेश अग्रवाल ने बताया कि भगवान श्री गणेश जी का उत्सव आज से प्रारम्भ होकर 12 सितम्बर को मूर्ति विसर्जन के साथ समाप्त होगा।
प्रतिदिन सुबह व शाम को पूजन व रात्रि में भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा। मुख्य पुजारी पंडित मूलचंद शर्मा ने विधिवत पूजन कर गणेश पूजन का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि भगवान श्री गणेश हम सभी के आराध्य हैं, किसी भी पूजन में सर्वप्रथम इन्ही का आह्वान किया जाता है, भगवान श्री गणेश रिद्धि सिद्धि के दाता हैं और भक्तों के भाग्य विधाता हैं। समाजसेवी उज्जवल अग्रवाल ने सभी क्षेत्र वासियों को गणेश चतुर्थी की बधाई दी। कार्यक्रम में पहुंचे श्रद्धालुओं ने अनुष्ठानों में भाग लिया। गाजे-बाजे के साथ गणेश भगवान की प्रतिमा की स्थापना की गई।
छप्पन भोग लगाकर की गणेश भगवान की आराधना
श्रद्धालुओं ने छप्पन भोग लगाकर भगवान श्री गणेश की आराधना की। श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर गणेश भगवान को विराजमान किया। नगर में गणेश चतुर्थी पर विभिन्न जगह धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन हुआ। श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर धर्म लाभ कमाया। चिराग अग्रवाल, मनीष ठाकुर, जीवन चौहान, अनिकेत अग्रवाल, मदन लाल अग्रवाल, ऋषभ त्यागी, सौरभ कुमार , राजा त्यागी , बंटी अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल आदि रहे।