दिल्ली पुलिस के सिपाही की ड्यूटी के दौरान हत्या

अहार क्षेत्र के गांव सिहाली नगरनिवासी किरणपाल28वर्ष पुत्र द्वारका सिंह दिल्ली पुलिस में सिपाही के पद पर कार्रयत था।

दिल्ली पुलिस के सिपाही की ड्यूटी के दौरान हत्या

दिल्ली पुलिस के सिपाही की ड्यूटी के दौरान हत्या

अहार क्षेत्र के गांव सिहाली नगरनिवासी किरणपाल28वर्ष पुत्र द्वारका सिंह  दिल्ली पुलिस में सिपाही के पद पर कार्रयत था। जो दिल्ली के गोबिंदपुरी थाने में तैनात था। जिसकी पोस्टिंग के दौरान अज्ञात लोगों द्वारा चाकू से गोदकर की हत्या कर दी। स्वजन के अनुसार, किरणपाल का शव शनिवार की तड़के गोविंदपुरी की गली नंबर-13 में पड़े मिला। उनके पेट व खाती पर चाकू के निशान थे। किरणपाल की हत्या की सूचना से उनके पैतृक गांव मिहालीनगर में कोहराम मच गया। स्वजन गांव वालो के साथ दिल्ली के लिए रवाना हो गए।

दो भाइयों में छोटा था किरणपाल

जानकारी के अनुसार किरणपान दो भाइयों में छोटा था। जिसका परिवार बचपन से अपने नामा कात्रीचरण के पास निहालीनगर में रहता था। जहां दोनों भाइयों ने पढ़ाई लिखाई कर 2018 में दिल्ली पुलिस में सिपाही के पद पर भर्ती हुआ था। उधर इसका बड़ा भाई सोनू दिल्ली में प्राइवेट कम्पनी में नौकरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था।